दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर को रात्रि 9:53 पर आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए. इस घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई. जिससे पूरे राज्य में चीख पुकार मच गई है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान अब सामने आया है. उन्होंने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि राज्य सरकार पूरी तरफ से सहयोग कर रही है.
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकारपर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस घटना के बारे में पता चला है. ये बहुत ही दुखद घटना है. रात भर सब लोगों ने वहां काम किया है. चार लोगों की मौत हो चुकी है. हमारी सरकार सभी की मदद कर रही है. हम उनके परिवारों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देंगे और घायलों को हम 50 हजार रुपए दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि ये रेल का मामला है, लेकिन जैसे ही पता चला सारे अधिकारियों से मेरी बात हुई है. राज्य सरकार की तरफ से भी लोगों को मदद दिया जा रहा है. राज्य सरकार उसको सहयोग कर रही है. हमने एक काम बिहार में सही से करवाया है. केंद्र सरकार पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ही मुआवजा देना चाहिए था. ये जो कुछ हो रहा है यह केंद्र सरकार को देखना चाहिए था. यह पूरा मामला केंद्र सरकार का है.
HIGHLIGHTS
- ये बहुत ही दुखद घटना है - नीतीश कुमार
- परिवारों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देंगे - नीतीश कुमार
- घायलों को हम 50 हजार रुपए दे रहे हैं - नीतीश कुमार
- केंद्र सरकार को ही देना चाहिए था मुआवजा - नीतीश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand