Advertisment

CA Final Result: सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित, 14 मई से 30 मई को हुई थी परीक्षा

ICAI ने आज 15 जुलाई 2022 को CA का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा हो गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
icai

CA Final Result Declared( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

ICAI ने आज 15 जुलाई 2022 को CA का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा हो गई है. अब छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर इस एग्जाम को देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मई सत्र के लिए यह परीक्षा देश भर के 192 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 मई से 30 मई 2022 के बीच आयोजित हुई था.

उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर के जरिए लॉग इन करके रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने का जानें तरीका 

1. अगर आपने मई में आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा दिया था तो इसका रिजल्ट देखने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट 
  icaiexam.icai.org पर जाएं.
2. होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक को क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना लॉग इन क्रेडिशनल यानी कि रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
4. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. यहां से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट 

. icaiexam.icai.org
. caresults.icai.org
. icai.nic.in

आपको बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सीए फाइनल - अंतिम स्तर का कोर्स है. एक बार जब छात्र इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो वह सीए के अंतिम चरण, यानी सीए फाइनल कोर्स में प्रवेश करता है, जिसका रिजल्ट जारी हुआ है.

Source : News Nation Bureau

CA Exam CA exam centre CA final result CA offical website how to check CA result CA exam held exam held in 192 district result website process of result checking how to prepare for ca exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment