CAA-NCAA-NRC के खिलाफ भारत बंद का बिहार में भी असर, 248 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में वामदलों के देशव्यापी बंद के आह्वान पर गुरुवार को बिहार में मिलाजुला असर रहा तथा सड़क और रेल यातायात बाधित करने वाले 248 बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
CAA-NCAA-NRC के खिलाफ भारत बंद का बिहार में भी असर, 248 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

बिहार में भी प्रदर्शन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में वामदलों के देशव्यापी बंद के आह्वान पर गुरुवार को बिहार में मिलाजुला असर रहा तथा सड़क और रेल यातायात बाधित करने वाले 248 बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के 38 जिलों में से 30 जिलों से अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और 248 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ेंःCAA Protest: फरहान अख्तर, अनुराग कश्यप समेत ये बॉलीवुड सितारे भी उतरे मुंबई की सड़कों पर

बिहार की राजधानी पटना में वामपंथी छात्र संगठनों- एआईएसएफ और आईसा से जुड़े कार्यकर्ता राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर बैठ गए, जिससे सुबह करीब आधे घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने पर रेल यातायात बहाल हुआ. सुबह करीब आठ बजे विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पटना जंक्शन पहुंचे और रेल यातायात को बाधित करने का प्रयास किया जिन्हें ऐसा करने से आरपीएफ ने रोक दिया.

सुबह 10 बजे के आसपास पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से सटी सड़क पर टायर जलाकर उनमें से कुछ को पटरियों पर फेंक दिया. उन्होंने उक्त सड़क मार्ग से गुजर रही एक एम्बुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा.

बंद के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ प्रतीकात्मक तौर पर हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ी पहने पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया. जहानाबाद जिले में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने काको मोड़ पर सड़क पर प्रदर्शन किया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 और 83 पर यातायात बाधित हो गया.

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी बोले- आवाज दबाने को धारा 144 लागू नहीं कर सकती है सरकार, ऐसा करना...

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड मुख्यालय के समीप भी प्रदर्शन किया जिससे आसपास के तथा पड़ोसी समस्तीपुर जिले में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. माकपा कार्यकर्ता दरभंगा जिले के लहरिया सराय स्टेशन के पास रेल पटरियों पर बैठ गए. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न संगठनों द्वारा बिहार बंद के मद्देनजर एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर ट्रेनों का परिचालन लगभग सामान्य रहा.

Source : Bhasha

CM Nitish Kumar CAA Protest Protest In Bihar NRC Protest Bhart Band
Advertisment
Advertisment
Advertisment