Advertisment

बिहार में कैबिनेट विस्तार, अशोक चौधरी, मंगल पांडे, रेणु देवी समेत इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जारी है. जिसमें भाजपा से 12 और जदयू से 9 मंत्री शपथ ले रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Cabinet expansion in Bihar

बिहार केबिनेट विस्तार( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

 बिहार में आज नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जारी है. जिसमें बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 मंत्री शपथ ले रहे हैं. इस कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरणों का पूरा ख्याल रखा गया है. जिसमें 6 सवर्ण, 6 दलित, 4 अत्यंत पिछड़े, 4 पिछड़े और एक मुस्लिम को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि अति पिछड़ा वर्ग से आने वाली रेनू देवी ने बीजेपी की ओर से सबसे पहले शपथ ली हैं. पिछली गठबंधन सरकार में वह डिप्टी सीएम रह चुकी हैं. वह राज्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं और बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं. चार बार बेतिया विधानसभा सीट से जीतते आ रही हैं.

मंगल पांडे ने ली शपथ

वहीं, बिहार में ऊंची जाति के सबसे बड़े चेहरे मंगल पांडे ने शपथ ली. आपको बता दें कि 3 बार एमएलसी रह चुके हैं. वह बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग भी संभाल चुके हैं. मंगल पांडे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें बिहार के बाहर भी कई पदों की जिम्मेदारी दी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.

ये भी पढ़ें- पशुपति पारस का बड़ा बयान, 'अगर उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारी पार्टी...'

नीरज कुमार सिंह ने ली शपथ

बीजेपी से तीसरा बड़ा नाम है नीरज कुमार सिंह का है. वह बिहार के छातापुर से बीजेपी विधायक हैं. 2021 में वह पर्यावरण एवं वन मंत्री रह चुके हैं और बिहार के बड़े राजपूत नेताओं में से एक माने जाते हैं. नीरज कुमार सिंह 5 बार विधायक रह चुके हैं. आपको बता दें कि वह 2015 तक जेडीयू से जुड़े रहे थे.  साथ ही लेसी सिंह, अशोक चौधरी, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नबीन, डॉ. दिलीप जयसवाल, हरि सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज, मोहम्मद जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, संतोष सिंह महेश्वर हजारी और शीला कुमारी ने शपथ ली है.

Source : News Nation Bureau

BJP BJP JDU Cabinet Expansion Cabinet Expansion in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment