बिहार में नई सरकार बनते ही सभी की नज़रे बस इस बात का इंतज़ार कर रही है कि मंत्रीमंडल विस्तार में किन पार्टियों से कितने मंत्री होंगे. साथ ही गृह विभाग किसे मिलगा इसको लेकर कई अटकले लगाई जा रही है. हलांकि माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग रहेगा लेकिन बड़े मंत्री पद RJD के खाते में जा सकते हैं. कल मंगलवार को महागठबंधन की नयी सरकार का विस्तार होने जा रहा है. साथ ही ये खुलासा भी हो जाएगा कि किसे कौन सा मंत्री पद मिलने जा रहा है.
मंगलवार को राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में कल दोपहर शपथग्रहण समारोह होगा. राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में महागठबंधन के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी. मंत्रिमंडल के सदस्यों को राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे.
बिहार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. इसलिए आरजेडी कोटे से सबसे ज्यादा 16 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं, जेडीयू कोटे से 13 मंत्री बनने की चर्चा है. इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से 3, जीतनराम मांझी की हम से एक मंत्री बनाया जा सकता है.
RJD कोटे के संभावित मंत्री
तेज प्रताप यादव
भाई वीरेन्द्र
आलोक कुमार मेहता
ललित यादव
अनिता देवी
जीतेन्द्र कुमार राय
अनिल सहनी
चंद्रशेखर
भारत भूषण मंडल
शाहनवाज
समीर महासेठ
वीणा सिंह
रणविजय साहू
कुमार सर्वजीत
अख्तरुल इस्लाम शाहीन
सुरेन्द्र राम
केदार सिंह
बच्चा पांडेय
राहुल तिवारी
कार्तिक सिंह
सौरभ कुमार
सुनील सिंह
JDU कोटे के संभावित मंत्री
उपेंद्र कुशवाहा
विजय कुमार चौधरी
संजय झा
अशोक चौधरी
श्रवण कुमार
बिजेंद्र प्रसाद यादव
लेसी सिंह
सुनील कुमार
जयंत राज
जमां खान
संजय सिंह
Source : News Nation Bureau