मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कुल 06 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग और शिक्षा विभाग शामिल है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कुल 06 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग और शिक्षा विभाग शामिल है. वित्त विभाग में स्थायी काय को 350 करोड़ से बढ़कर 10,000 करोड़ साल 2024 तक कर दिया गया है. इसके साथ ही पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों को महंगाई भत्ता अब 38 % से बढ़कर 42 % कर दिया गया है.
कैबिनेट की बैठक में आज बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवाशर्त नियमावली 2023 को मंजूरी दे दिया गया है. जिसकी कब से मांग की जा रही थी. जिससे अब शिक्षकों को बहुत फायदा होने वाला है. वहीं, पटना के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार पुलिस द्वारा संचालित किए जाने वाले ई.आर.एस. एस के लिए मेसर्स भारती एयरटेल को जे. पी हॉस्पिटल स्थित जंक्शन पॉइंट से बिहार पुलिस रेडियो, राजवंशी नगर भाया ललित भवन तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के संबंध में निशुल्क राइट ऑफ - वे उपलब्ध कराने तथा सभी केबल बिछाने के लिए सभी प्रकार के शुल्क को माफ़ कर दिया गया है.