बिहार में महागठबंधन की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बिहार का पहला दौरा है. बिहार की धरती पर पहुंचते ही शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. शाह ने मंच से कार्यकर्ताओं को कहा जरा जोर से नारे लगाइए ताकि आवाज पटना तक पहुंचे. पटना के लोगों को पता तो चले कि दिल्ली से कोई लखीसराय की धरती पर आया है. वहीं, शाह जब जनता को संबोधित कर रहे थे तब विजय सिन्हा को सीएम बनाने को लेकर जमकर नारे भी लगे. युवाओं ने नारे लगाए कि बिहार का सीएम कैसा हो, विजय सिन्हा जैसा हो.
सीएम चेहरे को लेकर नारेबाजी करने के कई मायने
आपको बता दें कि अमित शाह पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि बीजेपी अब कभी भी नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी और अगले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ लड़ेगी. पिछले कुछ दिनों में यह भी बाते चल रही थी कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी है कि बिहार में सीएम पद के लिए एक ऐसा चेहरा ढूंढें जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मेल खाता हो. बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा की तरफ से सीएम चेहरे को लेकर नारेबाजी करने के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि यह भी BJP की एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. विजय सिन्हा फिलहाल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वे लगातार नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमलावर रहते हैं.
यह भी पढ़ें : नीतीश पर अमित शाह का तंज, कहा- 'पलटू बाबू' पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए...
जेडीयू ने जमकर साधा निशाना
जेडीयू का कहना है कि अमित शाह पहले यह बताए कि बिहार में चुनाव के लिए उनका दूल्ह कौन होगा? वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 महीने में 5वीं बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. बीजेपी ने बिहार के जिन 10 लोकसभा सीटों पर अपनी नजरें रखी है उनमें से लखीसराय भी एक है.
विजय सिन्हा लखीसराय से हैं विधायक
आपको बता दें लखीसराय, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से सांसद ललन सिंह हैं. ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जबकि बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा लखीसराय से विधायक हैं. ऐसे में यह लड़ाई लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा 2025 दोनों के नजरिए से काफी अहम है. अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार में जहां बीजेपी नेताओं का जोश हाई है. वहीं, महागठबंधन के नेता भी बिहार के नब्ज को समझते हैं. बीजेपी के नेताओं के तमाम बयानबाजी पर जमकर जवाब दे रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- लखीसराय में रैली के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
- विजय सिन्हा को सीएम बनाने के नारे लगे
- बिहार का सीएम कैसा हो, विजय सिन्हा जैसा हो के नारे लगे
Source : News State Bihar Jharkhand