गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां STET की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. उनके ऊपर लाठीचार्ज भी किया गया है. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फुट पड़ा है. उन्होंने इसके विरोध में सड़क को जाम कर दिया. परीक्षार्थियों ने बताया कि वो सभी परीक्षा दे रहे थे. तब ही उनके ऊपर हमला किया जाने लगा उन्हें एग्जाम सेंटर से बाहर निकाल दिया गया. फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि परीक्षार्थियों की पिटाई क्यों की गई है. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुड़हेरी मोड़ के समीप आयांश इन्फोटेक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर की है. जहां शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी एसटीईटी की परीक्षा दे रहे थे. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा के बीच में उन्हें पीटा जाने लगा. दौड़ा-दौड़ा कर सभी को पीटा गया. उन्होंने बताया कि एग्जाम सेंटर में सीसीटीवी भी लग हुए हैं. ऐसे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस उसके आधार पर सभी की गिरफ्तारी कर सकती है. वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि अभी तक इस मामले में हमें लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- परीक्षार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया
- छात्रों का गुस्सा फुट पड़ा
- वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
- जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand