Advertisment

CBI, ईडी और इनकम टैक्स बन चुके हैं केंद्र का पालतू तोता: ललन सिंह

ललन सिंह ने कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स ये तीनों के केंद्र सरकार के पालतू तोते की तरह काम कर रहे हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Lalan singh two

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग जारी है. ताजा मामले में मुंगेर दौरे पर आए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. ललन सिंह ने कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स ये तीनों के केंद्र सरकार के पालतू तोते की तरह काम कर रहे हैं. जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके पीछे तीनों तोतों को लगा दिया जाता है. बीजेपी पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि कभी कसाई के श्राप देने से गाय नहीं मरती है. बीजेपी चाहे जिता जोर लगा ले लेकिन लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में मरीजों के साथ 'रेफर-रेफर' खेलनेवाले डॉक्टरों की जाएगी नौकरी!

सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को केंद्र सरकार का तोता बताते हुए ललन सिंह ने कहा कि जब भी कोई बीजेपी के विरोध में खड़ा होता है या बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो तीनों पालतू तोते उसके खिलाफ कार्रवाई करने निकल पड़ते हैं. ललन सिंह ने कहा कि एक तोता बीजेपी के सिर पर बैठा है और बाकी के दो तोते उसके कंधे पर बैठे हुए हैं. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी की खिलाफत करने पर तीनों तोतों को भेज दिया जाता है. जैसे ही तोता के कान में नाम बोला जाता है, वैसे ही तोता काम पर लग जाता है और सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की रेड शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें-JDU अध्यक्ष ललन सिंह का दावा-'2024 में BJP मुक्त होगा देश'

महागठबंधन नेताओं के खिलाफ हुई सीबीआई, ईडी, आईटी की कार्यवाही को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि बिहार के लोग सीबीआई, ईडी या आईटी से नहीं डरते हैं ये बात शायद केंद्र की मोदी सरकार को नहीं पता है. उन्होंने कहा कि जेडीयू जबतक एनडीए में थी तबतक तो सब ठीक था और जैसे की नीतीश कुमार और तेजस्वी एक साथ हुए सीबीआई और ईडी के रेड शुरू हो गई। उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के उन फाइलों को भी दोबारा से खोल दिया गया जो बंद कर दी गई थी और जिसमें खुद सीबीआई ने ही कोर्ट को लिखित में बताया था कि लालू के खिलाफ कोई चार्ज नहीं बनता.

HIGHLIGHTS

  • ललन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला
  • सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बताया 'तोता'
  • तीनों एजेंसियों को बताया बीजेपी का तोता

Source : News State Bihar Jharkhand

Income Tax ed cbi Lalan Singh Lalan singh Attack on BJP Lalan singh attack on CBI ED and Income Tax
Advertisment
Advertisment
Advertisment