लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव पत्नी यानि बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई ने पूछताछ की. राबड़ी देवी से सीबीआई द्वारा बीते सोमवार यानि 06 मार्च 2023 को लगभग चार घंटे तक पूछताछ की और मंगलवार को लालू यादव से सीबीआई दिल्ली में पूछताछ की. सीबीआई द्वारा नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में सीबीआई द्वारा फिर से फाइल खोल दी गई है. ऐसे में एक बार लालू और उनके परिवार की मुसीबतें फिर से बढ़ गई हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि सीबीआई अब किससे पूछताछ करनेवाली है?
आपको बता दें कि ये पूछताछ जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में हो रही है. मामला 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है. लालू यादव पर आरोप है कि जब वह रेल मंत्री थे तब नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था. चूंकि, नौकरी के बदले पैसे लेने में रिस्क रहता था इसलिए पैसे नहीं लिए जाते थे, उसकी जगह जमीन ली जाती थी. आरोप यह भी है कि इस पूरे जमीन वसूली के काम की जिम्मेदारी लालू के उस समय के OSD भोला यादव को दी गई थी. इस मामले की चार्जशीट में CBI ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है.
2022 में भी कार्रवाई
साथ ही आपको बता दें कि इसी मामले में पहले भी लालू यादव के ठिकानों पर कार्रवाई हो चुकी है. मई 2022 में लालू के परिजनों से जुड़े 17 ठिकानों पर CBI की टीम ने छापेमारी की थी. तभी CBI ने भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था. CBI के अनुसार लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में ली. ज्यादातर जमीन की खरीद का भुगतान कैश में किया गया. जिस वक्त ये जमीन ली गई उस वक्त जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी.
HIGHLIGHTS
- लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बढ़ी लालू की मूसीबत
- परिवार के लोगों से भी सीबीआई ने की पूछताछ
- तेजस्वी-राबड़ी देवी से भी सीबीआई ने की पूछताछ
Source : News State Bihar Jharkhand