बिहार की राजधानी पटना में आज सीबीआई की टीम पहुंची है. सीबीआई की टीम सुबह ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी. ये छापेमारी लालू यादव से जुड़े भ्रष्टाचार के नए मामले से जुड़ी हैं, जो लालू प्रसाद यादव के 15 ठिकानों पर एक साथ चल रही है. इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की थी, जो अब एफआईआर में तब्दील हो गई है.
पटना से लेकर दिल्ली तक छापेमारी
लालू प्रसाद यादव से जुड़े 15 ठिकानों पर सीबीआई की बड़ी छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान भर्तियों से जुड़े मामले में हो रही है. ये छापेमारी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर भी चल रही है. इस बीच खबर आ रही है कि पटना में आरजेडी के विधायक राबड़ी देवी के आवास पर जुटने लगे हैं. विधायकों का कहना है कि ये छापेमारी राजनीतिक साजिशों के तहत की जा रही है.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : Rajnish Sinha