बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है, जिसके बाद सहरसा वासियों में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में आज पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया. शहर के मुख्य चौराहा शंकर चौक पर पूर्व सांसद आंनद मोहन के साथ जुटे लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बांटी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए धन्यवाद कहा.
आनंद मोहन के नेतृत्व में लोगों ने मनाया जश्न
उन्होंने कहा कि सहरसा को दो दशक के बाद मेडिकल कॉलेज के रूप में एक बड़ी उपलब्धि मिली है. इसके लिए मैं बिहार सरकार को बधाई देता हूं. आपको बताते चलें कि बीते 31 जुलाई को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सहरसा में एम्स निर्माण को लेकर बंद बुलाया था. इस दौरान सहरसा में कई राजनीतिक दलों और आम लोगों ने बंद का समर्थन किया था, जिसके बाद बंद का खासा असर देखा गया था.
सीएम नीतीश ने मेडिकल कॉलेज का किया है ऐलान
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं था. इसके साथ ही राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा. वहीं, पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि एम्स की स्थापना को लेकर जो आंदोलन किया गया, उसका एक सार्थक परिणाम सामने आ गया है.
HIGHLIGHTS
- मेडिकल कॉलेज खोलने के ऐलान के बाद जश्न
- सीएम नीतीश ने मेडिकल कॉलेज का किया है ऐलान
- आनंद मोहन के नेतृत्व में लोगों ने मनाया जश्न
- आनंद मोहन ने सीएम नीतीश का जताया आभार
Source : News State Bihar Jharkhand