एक बार फिर से कोरोना अपना प्रभाव फैलाता दिख रहा है. चीन में कोरोनो विस्फोट होने के बाद दुनिया एक बार फिर से कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हो गई है. इस बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भारत सरकार से अपील की है कि वह चीन से आने जानेवाले फ्लाइट्स पर रोक लगाए ताकि महामारी फैल ना सके. जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'चीन में कोविड के कहर को देखते हुए मैं केन्द्र सरकार एवं मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हुं कि अविलंब चीन से आने वाले तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दें, ताकि चीन की महामारी भारत में ना फैल सके, यही राष्ट्रहित भी होगा.'
ये भी पढ़ें-सवाल आज का: शराब से हुई मौतों की जांच का मानवाधिकार वाला एंगल सही या गलत?
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुलाई बैठक
चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना ( Coronavirus ) केसों के बीच भारत ने भी कोविड को लेकर चौकसी बरतनी शुरू कर दी है. यही वजह है कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ( Union Health Min Dr Mansukh Mandaviya ) एक उच्चस्तरीयक बैठक करेंगे. कोरोना के मामलों की स्थिति की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ( MoS Health Dr B Pawar ) ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य देशों की क्या स्थिति है, कितने मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी क्या करना चाहिए इसलिए ये बैठक बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार का अपमान ! मनोज झा की मांग, पीयूष गोयल मांगे माफी, जानिए-क्या है मामला?
राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखा पत्र
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. पत्र में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए.
कार्ति चिदंबरम ने खड़े किए सवाल
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या हैं? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है अगर यह भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो?
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी ने की पीएम से अपील
- चीन से आनेवाली फ्लाइट्स पर लगाए रोक
- कोरोना महामारी को देश में फैलने से बचाएं पीएम
Source : News State Bihar Jharkhand