पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में कल एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें NCC कैडेट्स को प्रमाण पत्र दिया गया. इसके साथ ही उनके उत्साह को भी बढ़ाया गया. जिसके लिए इस कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर कनर्ल मनीष वर्मा, लेफ्टिनेंट शेर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. बता दें कि इन्हीं की आदेश पर एन सी सी कैडेट्स को सर्टीफिकेट वितरण किया गया. इस साल कैडेट्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जिससे पूरे जिलें का नाम रौशन हुआ है.
प्रमाण पत्र किया गया वितरण
ये कार्यक्रम पूर्णियां के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में हुआ था. जिसमें एन०सी०सी० कैडेट्स के बीच में एन०सी०सी० ’ए', ’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस साल का रिजल्ट पिछले साल से भी अच्छा बताया जा रहा है. एन सी सी 'ए' 514 कडेट्स 100% पास है. एन सी सी 'बी' 191 कडेट्स 93.62% और एन सी सी 'सी' 42 कडेट्स 15.67% ने 35 बिहार बटालियन एन सी सी पूर्णिया के कैडेट्स पास हुए है.
NCC 'ए' सर्टिफिकेट में जिन्होंने अच्छे नंबर से किया है पास
राजनाथ मिश्रा को पहला स्थान मिला है. जो की 87% से पास हुए है.
शिवशरण किस्कु को दूसरा स्थान मिला है. जो की 86.20% से पास हुए है.
धीमान कुमार मंडल को तीसरा स्थान मिला है. जो की 86% से पास हुए है.
NCC 'बी' सर्टिफिकेट में जिन्होंने अच्छे नंबर से किया है पास
शारदा को पहला स्थान मिला है. जो की 79.20 % से पास हुई हैं.
ऋतु राज को दूसरा स्थान मिला है. जो की 70% से पास हुए है.
आशु कुमार को तीसरा स्थान मिला है. जो की 62% से पास हुए है.
NCC 'सी' सर्टिफिकेट में जिन्होंने अच्छे नंबर से किया है पास
सत्यम कुमार साह को पहला स्थान मिला है. जो की 75% से पास हुए हैं.
राजा कुमार को दूसरा स्थान मिला है. जो की 64% से पास हुए हैं.
शालू कुमारी को तीसरा स्थान मिला है. जो की 63% से पास हुई हैं.
कार्यक्रम में कौन कौन थे मौजूद
इस कार्यक्रम में एन०सी०सी० 35वीं बिहार बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा , ए०एन०ओ० गुरुचरण सिंह, प्रधानाध्यापक श्निखिल रंजन सहित 35 बिहार बटालियन के सभी PI स्टाफ मौजूद थे. वहीं, डी.ए.वी चूनापुर पूर्णिया के छात्र-छात्राओं द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें : मणिपुर जैसी ही बिहार में भीड़ ने की महिला से अभद्रता, निर्वस्त्र बनाकर किया प्रताड़ित
'जीवन देश की सेवा में समर्पित करें'
इस अवसर पर उपस्थित कमांडिंग ऑफिसर मनीष वर्मा ने कहा कि एन०सी०सी० के आदर्श, एकता और अनुशासन का पालन सभी को अपने जीवन में करना चाहिए. उन्होंने सभी को अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आपके समर्पण और आदर्श उपस्थित करने से इस इलाके के अन्य युवकों को भी राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
विद्यालय के प्राचार्य ने क्या कहा
वहीं, विद्यालय के प्राचार्य श्निखिल रंजन ने कहा कि अगर आप अपने जीवन में अनुशासन का पालन करते हैं तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता आपकी कदम चुमेगी. उन्होंने एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेटों को शुभकामनाएं दी. विद्या विहार के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने देश की सेवा के लिए अनुशासन और एकता के राह पर आगे बढ़ने को सभी को प्रेरित किया.
HIGHLIGHTS
- प्रमाण पत्र किया गया वितरण
- कार्यक्रम में सभी PI स्टाफ थे मौजूद
- जीवन देश की सेवा में समर्पित करें - कमांडिंग ऑफिसर
Source : News State Bihar Jharkhand