Big Breaking: सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, औरंगाबाद में कर रहे हैं समाधान यात्रा

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर है. औरंगाबाद पहुंचे सीएम ने बरूण प्रखंड के कचनपुर गांव का निरीक्षण किया और लोगों संवाद किया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
cm aurangabad

मुंह के सामने से गुजरा कुर्सी का टुकड़ा( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. वे हर जिले में जाकर योजनाओं का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. समाधान यात्रा के दौरान अब तक कई जिलों में हंगामा हुआ है. औरंगाबाद में एक बार फिर से नीतीश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साये लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी. हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. टूटी हुई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया. 

लोगों का फुटा गुस्सा

दरअसल, सीएम नीतीश समाधान यात्रा के क्रम में औरंगाबाद में पहुंचे थे. इस दौरान जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे स्थानीय लोग उनसे अपनी समस्या बताना चाहते थे. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ग्रामीणों को रोक रहे थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. फिर आक्रोशित लोग कुर्सियां तोड़ने लगे. इसी दौरान किसी ने नीतीश कुमार की ओर कुर्सी का टुकड़ा फेंक दिया.

विकास कार्यों का लिया जायजा

औरंगाबाद पहुंचे सीएम ने बरूण प्रखंड के कचनपुर गांव का निरीक्षण किया और लोगों संवाद किया.सीएम ने इस दौरान सरकार पंचायत भवन का उद्घाटन किया. कचनपुर गांव में सीएम ने उद्योग विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला निबंधन और के स्टॉस का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्या सुनी.

आपको बता दें कि सीएम की सुरक्षा में पहले भी कई बार चूक हो चुकी है.
13 फरवरी
कुर्सी से हमला
15 अक्टूबर 2022
पिलर से टकराया स्टीमर
21 अगस्त 2022
सीएम के कारकेड पर हमला
13 मई 2022
सीएम के काफिले में घुसा अनजान गाड़ी
12 अप्रैल 2022
विस्फोटक लेकर सभा में घुसा युवक
27 मार्च 2022
युवक ने सीएम पर किया हमला

कौन होते हैं SSG?
SSG के पास सीएम के सुरक्षा की जिम्मेदारी
SSG मतलब स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप
SSG की अलग से होती है ट्रेनिंग
स्पेशल ब्रांच में आता है स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप
तेज-तर्रार युवा को किया जाता है शामिल
दो महीने की दी जाती है स्पेशल ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगभग 600 जवान तैनात
कई लेयर में होती सीएम की सुरक्षा
BMP,स्थानीय पुलिस के अलावा ASL,CPT को जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : रामचरित मानस की आग को जीतन राम मांझी ने दी हवा, कहा - कुछ चौपाइयों को देना चाहिए हटा

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री नीतीश पर कुर्सी से हमला
  • मुंह के सामने से गुजरा कुर्सी का टुकड़ा
  • हमले में बाल-बाल बचे CM नीतीश
  • हमले के बाद सुरक्षाकर्मी ने सीएम को घेरा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Aurangabad News Samadhan Yatra Samadhan Yatra of CM Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment