मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. वे हर जिले में जाकर योजनाओं का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. समाधान यात्रा के दौरान अब तक कई जिलों में हंगामा हुआ है. औरंगाबाद में एक बार फिर से नीतीश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साये लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी. हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. टूटी हुई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया.
लोगों का फुटा गुस्सा
दरअसल, सीएम नीतीश समाधान यात्रा के क्रम में औरंगाबाद में पहुंचे थे. इस दौरान जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे स्थानीय लोग उनसे अपनी समस्या बताना चाहते थे. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ग्रामीणों को रोक रहे थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. फिर आक्रोशित लोग कुर्सियां तोड़ने लगे. इसी दौरान किसी ने नीतीश कुमार की ओर कुर्सी का टुकड़ा फेंक दिया.
विकास कार्यों का लिया जायजा
औरंगाबाद पहुंचे सीएम ने बरूण प्रखंड के कचनपुर गांव का निरीक्षण किया और लोगों संवाद किया.सीएम ने इस दौरान सरकार पंचायत भवन का उद्घाटन किया. कचनपुर गांव में सीएम ने उद्योग विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला निबंधन और के स्टॉस का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्या सुनी.
आपको बता दें कि सीएम की सुरक्षा में पहले भी कई बार चूक हो चुकी है. 13 फरवरी कुर्सी से हमला 15 अक्टूबर 2022 पिलर से टकराया स्टीमर 21 अगस्त 2022 सीएम के कारकेड पर हमला 13 मई 2022 सीएम के काफिले में घुसा अनजान गाड़ी 12 अप्रैल 2022 विस्फोटक लेकर सभा में घुसा युवक 27 मार्च 2022 युवक ने सीएम पर किया हमला
कौन होते हैं SSG? SSG के पास सीएम के सुरक्षा की जिम्मेदारी SSG मतलब स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप SSG की अलग से होती है ट्रेनिंग स्पेशल ब्रांच में आता है स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप तेज-तर्रार युवा को किया जाता है शामिल दो महीने की दी जाती है स्पेशल ट्रेनिंग मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगभग 600 जवान तैनात कई लेयर में होती सीएम की सुरक्षा BMP,स्थानीय पुलिस के अलावा ASL,CPT को जिम्मेदारी