maulana gulam rasool balyawi Karbala statement: जदयू के नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक सभा में भड़काऊ भाषण दिया. गुलाम रसूल बलियावी ने रैली में भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि बलियावी तो कहता है मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो, लेकिन मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, लेकिन उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. इसमें कोई रियायत नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी एक्ट की मांग भी की थी. इसके साथ ही बलियावी ने नुपूर शर्मा को लेकर भी विवादित बयान दिया था और बिना नाम लिए सेक्युलर शब्द के द्वारा बीजेपी पर भी निशाना साधा था.
गुलाम रसूल बलियावी अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी अपने बयान पर कायम बलियावी ने कर्बला बनाने पर दिया था बयान हम हुसैन वाले हैं-बलियावी लोग गलत मतलब निकाल रहे हैं- बलियावी मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ा है- बलियावी बढ़ते अत्याचार पर कोई नहीं बोलता- बलियावी
वहीं बलियावी के बयान पर बीजेपी हमलावर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बड़ा बयान 'JDU, RJD के नेता सद्भावना को तोड़ने की कोशिश कर रहे' 'इसके लिए नीतीश कुमार को मांफी मांगनी चाहिए'; झारखंड में आकर जहर घोलने का कर रहे काम
अपने बयान पर कायम गुलाम रसूल बलियावी को चक्रपाणि महाराज ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के मौलाना शहरों को कर्बला बनाने की धमकी ना दें, ऐसा बयान देंगे तो हिंदू भी महाभारत करेंगे. देश में इस्लाम का राज नहीं, संविधान का राज है. इसलिए सद्भावना बनी रहनी चाहिए.