चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से 7 दिनों में मांगा जवाब

केंद्र और बिहार सरकार को आदेश दिया है कि वो कोर्ट को बताए कि इस बीमारी के चलते हो रही मौतों को चेक करने के लिए सरकार क्या कदम उठी रही है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से 7 दिनों में मांगा जवाब
Advertisment

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (Acute encephalitis syndrome) से हो रही मौतों का आंकड़ा लागातार बढ़ता जा रहा है. वहीं सरकार की लापरवाही पर भी बच्चों के परिजनों का गुस्सा लगातार बड़ता जा रहा है. इस बीच 24 जून यानी सोमवार को इस मामले पर सुनवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और बिहार सरकार को आदेश दिया है कि वो कोर्ट को बताए कि इस बीमारी के चलते हो रही मौतों को चेक करने के लिए सरकार क्या कदम उठी रही है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने कहा, ये ऐसे नहीं चल सकता. हमे कुछ जवाब चाहिए. कोर्ट ने केंद्र. बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार से सात दिनों के अंदर एफिडेविट जमा करने के लिए कहा है जिसमें उन्हें कोर्ट को बताना पड़ेगा कि वो चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य, न्यूट्रिशन, साफ-सफाई और इलाज को लेकर क्या कदम उठा रही है.

बता दें इस मामलें में सरकार की ला परवाही को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. ये याचिका वकील मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह की तरफ से दाखिल की गई थी. इस याचिका में मांग की गई थी कि कोर्ट सरकार को 500 ICU का इंतजाम करने का आदेश दे. इसी के साथ ये भी अपील की गई थी कि कोर्ट सरकार से 100 मोबाईल ICU को मुजफ्फरपुर भेजे जाने और पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध कराने के आदेश दे. याचिकाकर्ता ने इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की तारीख 24 जून तय की थी. वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश से भी एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें बताया गया था कि पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में भी इस बीमारी के चलते मौते हुई है.

यह भी पढ़ें: मायावती की बड़ी घोषणा, 'भविष्य में हर छोटे-बड़े चुनाव अपने बल पर लड़ेगी बसपा'

बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर में भारी संख्या में बच्चों की मौत के पीछे की वजहों को लेकर चिकित्सक एकमत नहीं हैं. कुछ चिकित्सकों का मानना है कि इस साल बिहार में फिलहाल बारिश नहीं हुई है, जिससे बच्चों के बीमार होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. बच्चों के बीमार होने के पीछे लीची कनेक्शन को भी देखा जा रहा है. असली वजह है हाइपोग्लाइसीमिया यानी लो-ब्लड शुगर.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिया पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू का बंगला तोड़ने का आदेश

'एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम' या 'चमकी बुखार' या मस्तिष्क ज्वर से मरने वाले अधिकतर बच्चों की उम्र करीब 1 साल से 8 साल के बीच है. इस बुखार की चपेट में आने वाले सभी बच्चे गरीब परिवारों से हैं. अक्यूट इंसेफेलाइटिस को बीमारी नहीं बल्कि सिंड्रोम यानी परिलक्षण कहा जा रहा है, क्योंकि यह वायरस, बैक्टीरिया और कई दूसरे कारणों से हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक हुई मौतों में से 80 फीसदी मौतों में हाइपोग्लाइसीमिया का शक है.

Bihar Supreme Court Chamki Fever Chamki Bukhar dimagi bukhar brain fever PICU Kejriwal hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment