Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में हुआ साजिश से जुड़ा खुलासा, जारी है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ

Chandan Mishra Murder: बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड में लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम अब साजिश को लेकर खुलासा हुआ है, आइए जानते हैं पूरा मामला...

Chandan Mishra Murder: बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड में लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम अब साजिश को लेकर खुलासा हुआ है, आइए जानते हैं पूरा मामला...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chandan Mishra Murder

Chandan Mishra Murder Accused

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआईआई अस्पताल में 17 जुलाई को हुई सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह समेत चार आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये है आरोपियों की पहचान

Advertisment

पुलिस ने इनकी पहचान तौसीफ रजा, उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम के रूप में की है. रविवार को चारों को अलीपुर कोर्ट में पेश कर 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड ली गई, जिसके बाद उन्हें पटना लाया जा रहा है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. शुरुआती जांच में पता चला कि चंदन की हत्या की साजिश निशु खान के समनपुरा स्थित आवास पर रची गई थी.

कोलकाता से चारों गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के बाद आरोपी गयाजी होते हुए कोलकाता फरार हो गए थे. तकनीकी जांच व सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर STF और SIT की टीमों ने बंगाल पुलिस के सहयोग से शनिवार रात को कोलकाता के आनंदपुर इलाके से चारों को गिरफ्तार किया. जिस सफेद वाहन से तौसीफ भागा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है.

ऐसे बनाई थी योजना

इस हत्याकांड में कुल आठ से नौ लोगों की संलिप्तता सामने आई है. घटना में शामिल चार अन्य शूटरों की तलाश जारी है. पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. चंदन मिश्रा की हत्या शेरू गिरोह द्वारा आपसी रंजिश के चलते करवाई गई थी. जानकारी के मुताबिक, तौसीफ और शेरू के बीच दोस्ती पटना के बेऊर जेल में हुई थी. पहले जेल में ही चंदन की हत्या की योजना बनाई गई थी, लेकिन योजना विफल रहने पर उसे पैरोल पर बाहर आने के बाद निशाना बनाया गया.

अन्य आरोपियों का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. तौसीफ पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी जैसे कई मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि निशु पर रंगदारी मांगने और हथियारों से संबंधित अपराधों में केस दर्ज हैं. बिहार पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: Chandan Mishra Murder Case: गोली चलाने वाले पांचों शूटर गिरफ्तार, कोलकाता में देर रात तक की गई थी छापेमारी

यह भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल में घुस्कर गैंगस्टर को मारी गोली, फिर फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराकर निकल गए 5 शूटर, देखें CCTV

Chandan Mishra Murder Case Patna News bihar crime news in hindi Bihar Crime News Patna Bihar News
Advertisment