चंद्रशेखर ने विवादित बयान पर लिया यू-टर्न, कहा- मीडिया में बयान को तोड़-मोड़कर कर दिखाया

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chandra shekhar

चंद्रशेखर ने विवादित बयान पर लिया यू-टर्न( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया. जिसे लेकर ना सिर्फ विपक्ष बल्कि राजद नेता तेज प्रताप ने भी इसकी निंदी की. इतना ही नहीं उनके विवादित बयान के बाद चंद्रशेखर पर ने को लेकर जिसे लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि प्रोफेसर चंद्रशेखर को जल्द से जल्द अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और इनके बोलने पर पाबंदी लगाएं. साथ ही चंद्रशेखर के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग कर दी. 

यह भी पढ़ें- लालू परिवार पर ईडी का शिकंजा, नित्यानंद राय ने कहा- कानून सबके लिए बराबर

विवादित बयान को लेकर दी सफाई

वहीं, अब अपने विवादित बयान पर चंद्रशेखर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि शबरी के जूठे बेर खाने वाले प्रभु श्री राम के भक्त हैं और उनके बयान को गलत चलाया गया है. मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा कि जिसने भी मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर दिखाया है, उनके खिलाफ मैं निश्चित तौर पर मुकदमा दर्ज करूंगा. मेरी भावनाओं को आहत किया गया है और मुझे अपमानित किया गया है. वहीं, विपक्ष पर तंज कसते हुए चंद्रेशेखर ने कहा कि अब तो लोग मंदिर में भी प्रभु को घुसा रहे हैं.

फतेह बहादुर के बयान का किया समर्थन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने मंदिर को लेकर बयान नहीं दिया है. बता दें कि उनकी पार्टी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सावित्री बाई फूले की बातों को ही दोहराया था कि मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता होता है और स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता होता है. आगे चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने तो सिर्फ फतेह बहादुर सिंह की बातों का ही समर्थन किया, जिसे तोड़-मरोड़कर चला दिया गया.

चंद्रशेखर का बयान

आपको बता दें कि चंद्रेशखर ने कहा था कि 'आज हिंदूवाद से सावधान रहने की जरूरत है. मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता होता है, स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है.'' आपको चोट लगेगी तो आप मंदिर जाओगे या अस्पताल? ठीक उसी तरह अगर आपको ज्ञान अर्जित करना है, पढ़ लिखकर बड़ा अधिकारी या होशियार बनना है तो विद्यालय जाना होगा. मंदिर जाने से काम नहीं चलेगा.'' अब शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के इस बयान पर बिहार में राजनीति गरमा गई है. वहीं इस बयान पर जमकर बयानबाजी हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • चंद्रशेखर ने विवादित बयान पर लिया यू-टर्न
  • कहा- मीडिया में बयान को तोड़-मोड़कर कर दिखाया
  • फतेह बहादुर के बयान का किया समर्थन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Ayodhya Ram Mandir bihar latest news hindi news update Chandrashekhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment