बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी की तैयारी जोरों पर है. बुधवार यानी 3 मई, 2023 को शादी समारोह है. यह बिग फैट इंडियन वेडिंग उत्तराखंड के देहरादून के कैनाल रोड स्थित एक लग्जरी फार्म में संपन्न होगी. इस शादी को लेकर पूरे फार्म हाउस को सजा दिया गया है. बता दें कि 25 अप्रैल को चेतन और आयुषी की सगाई हुई थी. सगाई का कार्यक्रम पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर हुई थी, दोनों ने नाव पर एक-दूसरे को रिंग पहनाया. नाव को व्हाइट कलर के फूलों से सजाया गया था. वहीं, इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ललन सिंह समेत तमाम जदयू और राजद के बड़े नेताओं ने शिरक्त की थी.
शादी के बंधन में बंधेंगे चेतन मोहन
वहीं, बेटे के सगाई के बाद आनंद मोहन की रिहाई हो चुकी है और पूरा परिवार बेटे की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए देहरादून को डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर चुना गया. आपको बता दें कि आनंद मोहन की होने वाली बहू पेशे से एकडॉक्टर हैं. उनका घर छपरा के राघोपुर स्थित विदुपुर में है. आयुषी के माता-पिता भी पेशे से डॉक्टर हैं और पूरा परिवार पटना में रहता है. खबरों की मानें तो शादी से एक रात पहले मंगलवार को ओल्ड राजपुर स्थित रिजार्ट में ग्रांड काकटेल पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें बड़ी हस्तियां शामिल हुए.
बेटे की शादी से पहले आनंद मोहन की रिहाई
वहीं, इस शादी में सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं. बेटे की शादी से पहले आनंद मोहन के घर में खुशियां आ गई, जहां बिहार सरकार ने जेल नियमों में संशोधन कर 27 कैदियों को रिहा करने का ऐलान कर दिया. जिसमें आनंद मोहन भी जेल से छूट गए. इसे लेकर बिहार समेत देशभर में राजनीति शुरू हो चुकी है और बिहार सरकार के इस फैसले पर सवाल भी उठाया जा रहा है. खैर, पूरा परिवार शादी की खुशियों में डूबा हुआ है.
HIGHLIGHTS
- शादी के बंधन में बंधेंगे चेतन आनंद
- देहरादून में लेंगे सात फेरे
- शादी में शिरकत लेंगे बड़े हस्तियां
Source : News State Bihar Jharkhand