Chhath Puja 2023: आज यानी 17 नवंबर से लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है. वहीं बिहार के जहानाबाद में भी नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुभ शुरुआत हो गयी है. प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि नगर परिषद की ओर से छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. संगम घाट को मिथिला पेंटिंग के तहत रंग कर आकर्षक बनाया गया है. इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा छठ घाटों को आकर्षक व सुंदर बनाया जा रहा है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 17 घाट हैं जिसमें सभी घाटों पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: छठ महापर्व को लेकर CM नीतीश ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिया शक्त निर्देश
इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, रोशनी से लेकर सड़क निर्माण और नदी में साफ पानी की व्यवस्था की जा रही है. नदी से गंदा पानी निकालकर साफ पानी नदी में भरा जा रहा है. श्रद्धालुओं को पूजा करने में कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.'' वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि, इसके लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है. उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर पेंटिंग करने के लिए पटना से 10 लोगों और छात्रों को बुलाया गया है, जो लगातार 3 दिनों से अपना काम कर रहे हैं. पेंटिंग का काम अंतिम चरण में है.''
आपको बता दें कि छठ घाटों को विभिन्न खूबसूरत और धार्मिक चित्रों से रंग-रोगन कर सजाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से भी कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं. डीएम रिची पांडे लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रही हैं और सभी काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दे रही हैं. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दिन-रात छठ घाटों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब छठ घाट का कुछ काम बाकी है जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.''
HIGHLIGHTS
- जहानाबाद में मिथिला पेंटिंग से सजा छठ घाट
- 17 घाटों पर चल रही पूजा की तैयारी
- व्रतियों के लिए सुविधाओं का पूरा इंतजाम
Source : News State Bihar Jharkhand