जम्मू में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, 55 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि मृतिकों में सभी बिहार के लोग थे. जिसके बाद अब मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के आश्रृतों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों का इलाज कराने का भी निर्देश दिया गया है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से कटरा जा रही तब ही अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. सभी लोग बिहार से बच्चे का मुंडन कराने के लिए निकले थे. सभी एक ही परिवार के लोग थे. बताया जा रहा है कि मारे गए सभी लोग लखीसराय जिले के रहने वाले थे. वहीं, घयलों में भी बिहार के ही लोग हैं.
HIGHLIGHTS
- जम्मू में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया
- 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई
- 55 लोग इस हादसे में हो गए हैं घायल
Source : News State Bihar Jharkhand