बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. अपराधियों के मंसूबे इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब उन्हें प्रशासन का डर भी नहीं है. दिन दहाड़े कभी लूट हो जाती है तो कभी दिन दहाड़े किसी को गोली मार दी जाती है. ऐसे में बिहार में बढ़ते अपराध के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में बढ़ते क्राइम पर चर्चा की जा रही है. साथ ही ये भी चर्चा की जा रही है कि क्राइम को कैसे कंट्रोल किया जाए इसके लिए क्या कदम उठाए जाए.
लॉ-एंड-ऑर्डर पर ये बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही है. इसके अलावा दिवाली और छठ को लेकर भी मंथन जारी है. इस बैठक में DGP एस के सिंघल, गृह प्रधान चैतन्य प्रसाद, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, CM सचिव के सिद्धार्थ, CM प्रधान सचिव दीपक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि, बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आज बुधवार को ही पटना में हरनौत के पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. त्यौहार भी नज़दीक है. ऐसे में अपराध का बढ़ना लाजमी सी बात है. राज्य में शांति का माहौल बना रहें इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने आज बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में दिख रहे हैं. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक बुलाई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की भी बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाए.
Source : News State Bihar Jharkhand