Advertisment

Bihar Politics: मुख्यमंत्री ने BJP को दी चुनौती, कहा - अगर ताकत है तो हमें तोड़ के दिखाए

सीएम नीतीश ने कहा कि किसी को तोड़ना है तो कहिए ना तोड़ दे बड़ा अच्छा है. अगर उनमें ताकत है तो हमें तोड़ कर दिखाए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jangal

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

गांधी जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के पास राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को याद किया और कहा कि गांधी जी को याद कीजिए उन्होंने देश को आजाद कराया. हम लोग उन्हीं की बातों को मानकर आज भी काम कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि अगर दम है तो हमें तोड़ के दिखाए. 

बीजेपी को दिया जवाब 

बीजेपी के द्वारा जेडीयू में टूट को लेकर के दावा करने पर सीएम नीतीश ने कहा कि किसी को तोड़ना है तो कहिए ना तोड़ दे बड़ा अच्छा है. अगर उनमें ताकत है तो हमें तोड़ कर दिखाए. वहीं, राज्य में हुई जातीय आधारित गणना और आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े को सार्वजनिक करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सारा काम हो गया है. बहुत जल्द ही आंकड़े भी सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है. वह अपना काम कर रहे हैं. जब सब कुछ तैयार हो जाएगा तो सभी चीजें सार्वजनिक कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें : Crime News: आरोपी को पकड़ने गए दरोगा का लोगों ने कर दिया ये हाल, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

जल्द ही जातीय आधारित गणना होगी सार्वजनिक

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 9 पार्टियों ने मिलकर यह निर्णय लिया था कि बिहार में जाति आधारित गणना होनी चाहिए. ऐसे में अब उन सभी 9 पार्टियों को बुलाया जाएगा और सभी को यह बताया जाएगा कि क्या-क्या काम हुआ है और फिर जो भी आंकड़े हैं. उसे सबके सामने सार्वजनिक कर दिया जायेगा, ताकि सभी को इस बात की जानकरी हो सकें. 

HIGHLIGHTS

  • अगर दम है तो हमें तोड़ के दिखाए - नीतीश कुमार
  •  जल्द ही आंकड़े भी सार्वजनिक कर दिए जाएंगे - नीतीश कुमार
  • 9 पार्टियों ने मिलकर लिया था यह निर्णय - नीतीश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar RJD JDU
Advertisment
Advertisment