Bihar Politics: इंग्लिश से मुख्यमंत्री को हुई दिक्कत, अधिकारियों की लगा दी क्लास

बांका पहुंचते ही मुख्यमंत्री अधिकारिओं पर भड़क उठे. उन्होंने सभी की क्लास लगा दी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jangal

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका में सदर अस्पताल का उद्घाटन किया. एम के मैदान में उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. जिसमें कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. वहीं, बांका पहुंचते ही मुख्यमंत्री अधिकारिओं पर भड़क उठे. उन्होंने सभी की क्लास लगा दी. मुख्यमंत्री को इंग्लिश शब्द से दिक्कत थी और इंग्लिश में लगा बॉर्ड देखकर वो गुस्से में लाल हो गए. उन्होंने कहा कि मैंने खुद इंग्लिश में हस्ताक्षर करना तक छोड़ दिया है. फिर आपको एक बार में बात क्यों नहीं समझ में आती है. 

सभी पर भड़कने लग गए मुख्यमंत्री

दरअसल, जब मुख्यमंत्री बांका पहुंचे तो उनकी नजर वहां लगे "DIGITAL LIBRARY BANKA" पर लग गई. जिससे उन्होंने अपनी गाड़ी से ही देख लिया था. फिर क्या था उन्होंने गाड़ी में ही सबसे सवाल करना शुरू कर दिया. गाड़ी से बाहर आते ही वो सभी पर भड़कने लग गए. उन्होंने कहा कि मुझे अंग्रेजी से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब हम पार्लियामेंट चले गए तो क्या बोलते हैं. मैंने शुरू से कहा है कि हिंदी का प्रयोग करिए. फिर आपको एक बार में बात क्यों नहीं समझ में आती है. 

यह भी पढ़ें : BPSC Result : बिहार न्यायिक सेवा PT परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

तत्काल बोर्ड को बदलने का दिया आदेश 

उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री बनते ही मैंने इंग्लिश में हस्ताक्षर तक करना छोड़ दिया था. उन्होंने अधिकारियों को डांटते हुए कहा कि "हिंदी को एकदम खतमे कर दीजिएगा." उन्होंने तत्काल बोर्ड को बदलने का आदेश दिया है. उनके इस गुस्से को देखकर सभी हैरान रह गए थे. आपको बता दें कि बांका में सदर अस्पताल के उद्घाटन के बाद वो आरएमके हाई स्कूल मैदान स्थित डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. जिसे देख उन्हें गुस्सा आ गया था. 

HIGHLIGHTS

  • इंग्लिश में लगा बॉर्ड देखकर वो गुस्से में लाल हो गए मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री अधिकारिओं पर भड़क उठे
  •  मैंने खुद इंग्लिश में हस्ताक्षर करना तक छोड़ दिया - मुख्यमंत्री

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar JDU Bihar political news
Advertisment
Advertisment
Advertisment