त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. जिसके इंतजार में वो लंबे वक्त से थे. शिक्षकों को वेतन भुकतान के लिए राज्य सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी के टीचर और कर्मचारियों के लिए 246 करोड़ 35 लाख 83 हजार 297 रुपए की राशि जारी की है. बता दें कि ये पैसे अगस्त महीने के वेतन और सेवानिवृत शिक्षक - कर्मियों के पेंशन के लिए जारी की गई है. ऐसे में अब शिक्षकों ने राहत की सांस ली है और अब उनका त्योहार भी खुशियों से भरा होगा.
इन विश्वविद्यालयों को दी जाएगी राशि
शिक्षा विभाग ने खुद इस बात की जानकारी दी है. विभाग ने बताया है कि जारी किये गए राशि में 125 करोड़ रुपए 78 लाख 38 हजार 50 रुपए की राशि वेतन के लिए दिए गए हैं और 120 करोड़ 57 लाख 45 हजार 247 रुपये की राशि पेंशन के लिए जारी की गई है. शिक्षा विभाग ने ये भी बताया है कि किस विश्वविद्यालय को कितनी राशि दी जाएगी. जिसमें पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शमिल हैं.
HIGHLIGHTS
- शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है
- वेतन भुकतान के लिए राशि की गई जारी
- अब शिक्षकों ने राहत की सांस ली है
Source : News State Bihar Jharkhand