मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, देश की यात्रा पर निकलेंगे नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा खत्म होने के बाद बिहार विधानमंडल का सत्र है, इसके बाद वे देश की यात्रा पर निकलने के बारे में सोचेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा की शुरुआत आज कर दी है. वहीं, इस यात्रा के दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा खत्म होने के बाद बिहार विधानमंडल का सत्र है, इसके बाद वे देश की यात्रा पर निकलने के बारे में सोचेंगे. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पश्चिम चंपारण से अपने समाधान यात्रा की शुरुआत कर दी है. समाधान यात्रा के तहत सीएम आज पहले दिन बगहा के दरुआ बाड़ी गांव में पहुंचे जहां उन्होंने वहां चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी ली.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि देश की यात्रा पर कब जाएंगे तो सीएम नीतीश ने संकेत देते हुए कहा कि वे विधानसभा सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे और बीजेपी के खिलाफ अधिक से अधिक विरोधी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुट जाएंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने समाधान यात्रा पर विरोधियों के सवाल उठाने पर भी पलटवार करते हुए जवाब दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर जिला में घूम-घूम कर विकास कार्य कहां तक पहुंचा है इसकी जमीनी हकीकत जानना चाहते हैं, अधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसको जो कहना है वह कहे मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं शुरू से ही इस तरह का भ्रमण करता रहा हूं. विपक्षी एकता को एकजुट करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तो फरवरी तक मुझे बिहार में घूमना है फिर विधानसभा का सत्र होगा उसके बाद देखा जाएगा.
आपको बता दें कि, 6 जनवरी को भ्रमण और समीक्षा करने के बाद सीएम शाम को पटना वापस लौट आएंगे. हालांकि, अगले दिन फिर से सीएम वैशाली निकले जाएंगे, जिसके बाद 8 जनवरी को सीवान, 9 को सारण, 11 को मधुबनी,12 को दरभंगा, 17 को सुपौल, 18 को सहरसा, 19 को अररिया, 20 को किशनगंज, 21 को कटिहार, 22 को खगड़िया, 28 को बांका और 29 को मुगेर, लखीसराय और शेखपुरा जिले का भ्रमण कर इस समाधान यात्रा को समाप्त करेंगे.
HIGHLIGHTS
सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान
विधानमंडल सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलने के बारे में सोचेंगे : सीएम नीतीश
सीएम ने समाधान यात्रा पर विरोधियों के सवाल उठाने पर किया पलटवार