Bihar Politics: सम्राट चौधरी पर भड़के नीतीश कुमार, बोले-उसके बाप को हमने इज्जत दी

आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती है. इस मौके पर सीएम नीतीश आयकर गोलंबर पहुंचे.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar news

सीएम नीतीश कुमार.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती है. इस मौके पर सीएम नीतीश आयकर गोलंबर पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार ने जेपी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी और जेपी नड्डा पर भी निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने जातीय गणना पर भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी.

सम्राट चौधरी और जेपी नड्डा पर गरजे नीतीश कुमार

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़के. उन्होंने कहा कि उसके बाप को हमने इज्जत दिया, कम उम्र के बाद भी लालू यादव ने उसको MLA और मंत्री बना दिया, वहां से छोड़कर आया तो हम बना दिए. उसको कोई सेंस नहीं है, उसकी बात क्यों करते हैं. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि क्या वे(भाजपा) लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं? वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं उसका कोई मूल्य नहीं है. मैं उन लोगों के किसी बयान को नहीं देखता हूं. अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा. मैं उन पर कुछ नहीं कहना चाहता.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने आरजेडी को दिया जवाब, कहा - 'राजनीतिक कैंसर हैं लालू जी'

जातिगत गणना की चर्चा अन्य राज्यों में भी

वहीं, जातीय गणना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि आप लोग देख रहे हैं, अन्य राज्यों में भी जातीय गणना की बात हो रही है. हम लोगों ने 9 पार्टियों की मीटिंग करके सब बात बता दी है और जब हाउस शुरू होगा तो हाउस में भी एक-एक डिटेल को रख दिया जाएगा. सभी पार्टियों के साथ मिलकर तय किया गया था और ये बहुत अच्छा काम हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश ने लोकनायक जेपी को किया नमन
  • प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण
  • डिप्टी सीएम समेत मंत्रियों ने अर्पित श्रद्धांजलि

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar JP Nadda samrat-chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment