मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार वासियों को एक और सौगात देने जा रहे हैं. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. मुख्यमंत्री का बांका में आगमन को लेकर जिला प्रशासन एलर्ड मुड में है. सभी अधिकारी व पुलिस बल सुबह से सड़क पर तैनात हैं. करीब 500 पुलिसकर्मियों की तनाती की गई है. बांका में डीएम अंशूल कुमार, एसपी अमित रंजन, बांका सांसद गिरधारी यादव सहित भारी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता मौके पर पहुंच चुके हैं. बताया है कि दोपहर में उनका आगमन बांका में होगा.
सदर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
पीवीएस कॉलेज परिसर में हेलीपैड से लेकर आर एम के मैदान तक अधिकारियों को लगाया गया है. मुख्यमंत्री आज जिले में सदर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद आर एम के मैदान में चलकर जनता को संबोधित भी करेंगे. जिसमें कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन पर बांका शहर में चौक चौबंद देखे जा रहा है. नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बांका शहर में हर जगह साफ सफाई की गई है. शहर की सफाई एवं स्वच्छता का खास ख्याल रखा गया है.
मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफी संख्या में आई महिलाएं
वहीं, मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जीविका दीदी एवं वसीयत पर्चा को लेकर के अमरपुर से महिलाओं की झुंड देखने को मिल रही है. अंचल अमीन ने बताया की महिलाओं को वसीगत पर्चा दिलाने के लिए अमरपुर सीओ का काफी सहयोग रहा है. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफी संख्या में महिलाएं दिख रही हैं.
रिपोर्ट - बीरेंद्र कुमार सिन्हा
HIGHLIGHTS
- बिहार वासियों को देने जा रहे हैं एक और सौगात
- करीब 500 पुलिसकर्मियों की तनाती की गई
- कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा
- सदर अस्पताल का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
- मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफी संख्या में आई महिलाएं
Source : News State Bihar Jharkhand