आज देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जहां सबसे पहले प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से झंडा तोलन किया और सभी देश वाशियों का संबोधन किया. मणिपुर को लेकर भी उन्होंने चर्चा की और कहा कि वहां अब शांति का माहौल है. पूरा देश मणिपुर के साथ है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम राजविंदर विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री आज पटना के गांधी मैदान में 17वीं बार झंडा फहराकर एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे.
13 झाकियां जाएगी निकाली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में 13 झाकियां निकाली जाएगी. लगभग एक घंटे तक ये पूरा समारोह चलेगा. सुरक्षा को लेकर भी वयापक इंतजाम किए गए हैं. सुबह 8: 30 से ही सभी की एंट्री बंद कर दी जाएगी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार आज एक नया रिकॉर्ड भी बनायेंगे. बिहार के पहले सबसे ज्यादा ध्वजारोहण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश बन जाएंगे. इससे पहले बिहार के पहले मुख्यमंत्री केसरी श्रीकृष्ण सिंह के नाम ये रिकॉर्ड था. जिसको अब नीतीश कुमार ने तोड़ने जा रहे हैं. बता दें कि केसरी श्रीकृष्ण सिंह ने 14 बार गांधी मैदान में झंडा फहराया था.
HIGHLIGHTS
- गांधी मैदान में सुबह 9 बजे करेंगे झंडा तोलन
- राज्यपाल राजविंदर विश्वनाथ अर्लेकर भी रहेंगे मौजूद
- सीएम नीतीश कुमार आज बनायेंगे एक नया रिकॉर्ड
Source : News State Bihar Jharkhand