पूर्णिया में उस वक्त अफरातफरी का मौहल हो गया जब खेल रहे बच्चे को एक कीचड़ में पड़े एक बैग में बम मिला जिसे खिलौना समझ बच्चे उससे खेलने लग गए तब ही लोगों की नजर उस पड़ गई और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता ने दो हैंड ग्रेनेड बम को डिफ्यूज किया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर वो बम यहां आया कैसे कौन इसे कीचड़ में फेंक कर चला गया या फिर ये किसी की आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश थी.
मामला पूर्णिया के रूपौली थाना के मतेली गांव की है. जहां कदई धार में दो निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम मिला है. घटना की सूचना मिलते ही रुपौली थाना प्रभारी महादेव कामत समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची और बम जप्त कर लिया गया. जिसके बाद पूर्णिया से बम निरोधक दस्ता रुपौली पहुंची और बम को डिफ्यूज कर दीया.
रुपौली के थाना प्रभारी ने महादेव कामत ने कहा कि कदई धार के पास कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे. तभी कीचड़ में फंसे एक छोटे से बैग में तीन-चार साल पुराना जंग लगा दो निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम पाया गया . इसके बाद बच्चे उस थैले को निकालकर उस बम से खेलने लग गए. जिसके बाद इसकी सूचना रुपौली थाना को दी गई और बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया . वहीं, एसपी आमिर जावेद भी मौके पर पहुंचे. आपको बता दें कि, एसपी ने इस मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश अदिकारियों को दे दिया है. लेकिन सवाल ये सवाल उठता है कि यह बम आखिर वहां कैसे आया. हालांकि, बम काफी पुराना था और निष्क्रिय बताया जा रहा है. मगर सोचिए अगर ये बम निष्क्रिय नहीं होता तो आज कितनी बड़ी घटना हो सकती थी, कितनों की जान जा सकती थी.
रिपोर्ट - किशोर कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand