बिहार के चुनावी दौर में इस बार सियासत का अलग ही रंग दिख रहा है. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के चुनावी अखाड़े में अकेले दम भर रही है. हालांकि लोजपा ने बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इस बीच लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील की है. चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां लोजपा के प्रत्याशी नहीं हैं, वहां वह बीजेपी के पक्ष में वोट करें. चिराग ने बीजेपी के नेतृत्व में बीजेपी-लोजपा की सरकार बनाने का भी दावा किया है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव:कमल का बटन दबाने से घर आएंगी लक्ष्मी, बोलीं स्मृति ईरानी
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए अपने समर्थकों से अपील की, 'आप सभी से अनुरोध है की जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी स्थानों पर 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें. आने वाली सरकार 'नीतीशमुक्त' सरकार बनेगी.'
लोजपा अध्यक्ष ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही है. बीजेपी के साथियों का नीतीश कुमार को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है, वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए. इसके साथ ही चिराग पासवान ने फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देने की बात दोहराई.'
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने जारी किया RJD का मेनिफेस्टो, घोषणापत्र में किए ये वादे
क्या आपकी सरकार बनेगी यह पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा, 'लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी, उसी में हम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. बिलकुल हमारी सरकार बनेगी. कम से कम जो मुख्यमंत्री हैं वो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और भाजपा के नेतृत्व में हम भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे.'
इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीतामढ़ी में स्थित पूर्णिया धाम में पूजा अर्चना की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपने घोषणापत्र की बात दोहराई. उन्होंने कहा, 'जैसे माता सीता के बिना राम अधूरे हैं वैसे राम के बिना माता सीता. इसलिए मैं चाहता हूं कि जैसे भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, उससे भी बड़े माता सीता मंदिर का निर्माण सातामढ़ी में हो. इसके पीछे का उद्देश्य-मेरी आस्था और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.