एक बार फिर से एलजेपी (आर) चीफ चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हर समस्या का समाधान सिर्फ लाठी और गोली ही रह गई है. बिहार में कानून की सारी धाराएं खत्म हो गई हैं. सीएम नीतीश कुमार के पास सारी समस्याओं का समाधान लाठियां चलाना और गोलियां चलाना ही रह गया है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति रह गया हो जिसने लाठियां नहीं खाई है. चिराग ने कहा कि बिहार में आज के समय में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का मतलब है कि वह लाठी खाए. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीशराज, जंगलराज से भी बुरा है.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि हम शुरू से ही गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं. बिहार में बिजली की समस्या के बारे में लगातार सूबे की सरकार को जानकारी देते रहे हैं लेकिन अब बिहार में यदि कोई अपने अधिकार के लिए अपनी आवाज उठाएगा तो या तो वह गोली खाएगा या फिर लाठी खाएगा. उन्होंने कहा कि शरीर कौन से हिस्से पर लाठी चलेगी कानून की किताब में ये स्पष्ट लिखा हुआ है लेकिन बिहार में लाठी की बात तो छोड़ दीजिए सीधा गोली चला दी जा रही है और सीएम नीतीश के मंत्री अनाप सनाम बयानबाजी भी कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि यदि लोगों में आक्रोश है तो अपनी बात वह कहीं ना कहीं जरूर रखेंगे. बिहार पुलिस के हाथ अपराधियों को पकड़ने में कांपते हैं और आम लोगों पर सीधा गोली चला दी जाकी है.
कटिहार कांड को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि कटिहार में प्रशासन के लोगों ने किसानों की हत्या की है और सीएम नीतीश कुमार चुप हैं व विपक्षी दलों की बैठक में बिजी हैं. सीएम नीतीश के पास किसानों से मिलने का समय नहीं रह गया है. नीतीश जी बिहार के सीएम के साथ-साथ गृहमंत्री भी है इसलिए उन्हें मौके पर जाना चाहिए लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
- कहा-जंगल राज से भी बुरा है नीतीश राज
- बिहार में हक मारने पर मिलती है गोली या लाठी-चिराग
Source : News State Bihar Jharkhand