CM नीतीश पर चिराग पासवान का बड़ा आरोप, कहा-'दवाब की राजनीति करते हैं वो', दिया ये बड़ा सबूत!

पारस के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि ये नीतीश कुमार का ही एक पक्ष है. नीतीश कुमार दवाब की राजनीति करते हैं. चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश की आदत रही है कि मौजूदा गठबंधन से जितना फायदा मिले उसे ले लो.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Chirag Paswan

चिराग पासवान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से लोजपा (रा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. आज ही चिराग पासवान दिल्ली से पटना लौटे और पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान नेअपने चाचा व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि CM नीतीश यदि एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है. पारस के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि ये नीतीश कुमार का ही एक पक्ष है. नीतीश कुमार दवाब की राजनीति करते हैं. चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश की आदत रही है कि मौजूदा गठबंधन से जितना फायदा मिले उसे ले लो.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने RJD पर बोला करारा हमला, ठाकुरों के अपमान करने का लगाया आरोप, तेजस्वी यादव से की ये बड़ी मांग

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वो कि दूसरों को डर दिखाकर मौजूदा गठबंधन से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का काम करते हैं और सीएम नीतीश की ये पुरानी रणनीति का हिस्सा रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि जब वे NDA में रहते हैं तब पैदल चलकर लालूजी के दावत-ए-इफ्तार में चले जाते हैं ताकि NDA को भय दिखाया जा सके और जबह वो महागठबंधन में रहते हैं तब महागठबंधन के कार्यक्रमों को छोड़कर बार-बार BJP के वरिष्ठ नेताओं को श्रद्धांजलि देते हैं ताकि RJD पर दवाब बनाए रख सकें.

नीतीश की INDIA गठबंधन में हो रही है अनदेखी

INDIA गठबंधन का नाम लेते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन में सीएम नीतीश कुमार बड़े बड़े सपने लेकर गए थे. वो संयोजक बनने का सपना लेकर गए थे, गठबंधन का नेता और पीएण चेहरा बनने का समपना लेकर गए थे लेकिन अब उन्हें इंडिया गठबंधन में कोई नहीं पूछ रहा. चिराग ने आगे कहा कि नीतीश कुमार किसी भी गठबंधन में रहे लेकिन उनका भरोसा अब कोई नहीं करेगा. चिराग ने कहा कि जब बिहार की जनता ही सीएण नीतीश पर विश्वास नहीं कर रही है तो गठबंधन क्या करेगा? उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों की वजह से सीएम नीतीश कुमार बार-बार दबाव की राजनीति का इस्तेमाल करते हैं. CM नीतीश मौजूदा गठबंधन में भी दवाब की राजनीति करते हैं. 

JDU में असंतोष

वहीं, जेडीयू का नेता रणवीर नंदन के द्वारा पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि ये अभी शुरुआत है. JDU में बहुत बड़े पैमाने पर असंतोष है. सीएम नीतीश कोई चुनाव लड़ते ही नहीं लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना होता है ऐसे में जेडीयू के कार्यकर्ताओं के पास कोई जवाब नहीं रह गया है और इसलिए JDU के नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • चिराग पासवान के सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप
  • कहा-भय की राजनीति करते हैं सीएम नीतीश
  • मौजूदा गठबंधन को हमेशा रखते हैं दवाब में-चिराग पासवान

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Chirag Paswan INDIA Alliance CM Nitish
Advertisment
Advertisment
Advertisment