सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले की जांच के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है. लगभग 4 से 5 मिनट में हुई वार्ता में चिराग ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले को संक्षेप में मुख्यमंत्री को बताया है. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, जो इसमें लिप्त पाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को दिया अल्टीमेटम, बोले- मेरे लिए अन्य विकल्प भी खुले
लोजपा ने बताया, 'बिहार में सुशांत के आत्महत्या के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में पनप रहे ग्रुपिज्म के खिलाफ आक्रोश है. इस विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री को भी चिराग ने पत्र लिखकर आप से बात करने को कहा था. इस वार्ता में महाराष्ट्र सीएम ने हर मदद करने का भरोसा दिलाया.'
यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने की सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात, बोले- जो मुंबई में चल रहा, वो ठीक नहीं
लोजपा ने कहा, 'साथ में उद्धव ठाकरे ने दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री के साथ हुई ऑल पार्टी मीटिंग का भी ज़िक्र किया, जिसमें चिराग ने चीन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. उद्धव ने चिराग द्वारा दिए गए सम्बोधन की भी तारीफ़ की. चिराग ने उद्धव से बात करने के बात एक पत्र भी उनको लिखा है इस मामले पर.'
यह वीडियो देखें: