बिहार में चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. चाहे तेजस्वी यादव हो या फिर चिराग पासवान, दोनों ही थमने का नाम ही नहीं ले रहे. एक तरफ कमर का दर्द भी तेजस्वी को चुनावी प्रचार करने से नहीं रोक पा रहा है तो दूसरी तरफ मौसम की मार के बावजूद चिराग चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आए. बुधवार को बारिश के बीच भी चिराग लोगों के पास पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही चिराग ने वहां मौजूद लोगों से सावधान रहने की अपील की. इतना ही नहीं चिराग ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को घेरते नजर आए. भाषण देते हुए चिराग ने कहा कि ना ही हमारे संविधान को किसी प्रकार का कोई खतरा है और ना ही हमसे कोई आरक्षण छीन सकता है. विपक्ष मुद्दाहीन हो चुका है इसलिए भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहता है. हमें सावधान रहने की जरूरत है.
'मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे'
आगे लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा. इसके बाद देश के सारे गांव विकसित हो जाएंगे. हमारे पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत किया है. चुनाव में तय हो चुका है कि मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि चिराग इस दौरान दरंभगा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन्होंने विरासत टैक्स लगाया और आम लोगों से जमीन व अन्य संपत्तियों को जब्त कर लिया. आपातकाल लगाकर इन लोगों ने संविधान की हत्या कर दी और आज ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म करने की अफवाहें फैलाकर पीएम को बदनाम करने और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.
13 मई को चौथे चरण का मतदान
13 मई को चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. इस फेज में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. बेगूसराय में भी 13 मई को वोट डाले जाएंगे. चौथे फेज में बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा, मुंगेर और समस्तीपुर में वोट डाले जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- भारी बारिश में भी चिराग ने किया चुनावी प्रचार
- कहा- 'मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे'
- विपक्ष लोगों में फैला रहा है भ्रम
Source : News State Bihar Jharkhand