बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को 8 बजे से काउंटिंग चल रही है. प्रदेश में बड़े उलटफेट देखने को मिल रही है. कई दिग्गज नेता अपनी सीट गंवाते नजर आ रहे हैं तो वहीं कई युवा नेता को इस बार जनता ने मौका दिया है. इन सबके बीच लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की पार्टी को जनता को भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है. बता दें कि चिराग की पार्टी ने एनडीए के सहयोगी पार्टी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा. इस गठबंधन में लोजपा (रामविलास) को पांच सीटें दी गई थी. रुझानों में जो आंकडे़ अब तक सामने आ रहे हैं, उसमें चिराग की पार्टी की सभी सीटों पर बढ़त दिख रही है. बता दें कि चिराग को हाजीपुर, खगड़िया, जमुई, वैशाली और समस्तीपुर सीट दी गई है. पाचों सीट पर लोजपा (रामविलास) जीत दर्ज करती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- INDIA एलायंस ने बिहार के CM नीतीश कुमार को दिया उप प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर
#WATCH नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है...मैं बार्गेनिंग करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखता। इस जीत का श्रेय मेरी पार्टी के हर नेता हर कार्यकर्ता को जाता है: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान https://t.co/L2O42cKUdp pic.twitter.com/sX285D2Ojt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
बिहार में चला चिराग का जादू
पहली बार चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के गढ़ कहे जाने वाले हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ा है. इससे पहले चिराग जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहे थे. मौजूदा जमुई सांसद चिराग पासवान ने हाजीपुर से भी बढ़त बनाते हुए जीत के करीब नजर आ रहे हैं. हाजीपुर सीट पर चिराग का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है. हाजीपुर सीट से चिराग करीब 135309 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
पांचों सीटों पर लोजपा (रामविलास) की बढ़त
वहीं, जमुई से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अरुण भारती भी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. अरण भारती को करबी 413556 वोट मिले हैं और वह 95553 वोटों से आगे चल रहे हैं. वैशाली सीट से वीणा देवी 59442 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, युवा कैंडिडेट शाम्भवी चौधरी को समस्तीपुर सीट से 390599 वोट मिले हैं और शाम्भवी 132902 वोटों से बढ़त बनाई हुई हैं. खगड़िया से राजेश वर्मा 68014 आगे चल रहे हैं. इसे लेकर चिराग ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जाहिर की है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में चला चिराग का जादू
- पांचों सीटों पर लोजपा (रामविलास) की बढ़त
- चिराग पासवान ने जाहिर की खुशी
Source(News Nation Bureau)