मोतिहारी में चिराग पासवान ने एक बार फिर निशाना साधा है. इस बार चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया है. साथ ही कहा कि वो हमेशा से इस पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन अब खुद उनकी पार्टी के नेता ही सवाल उठाने लगे हैं. चिराग पासवान ने शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताया है. मोतिहारी पहुंचे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पर मैं पहले से सवाल उठाते आ रहा हुं, लेकिन अब उनके पार्टी के नेता संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेता सवाल उठा रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से फेल है. आप ग्रामीण इलाकों से लेकर सीमावर्ती इलाकों में चले जाएंगे तो लोग आपको बता देगा कि शराब कहां मिलेगी.
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की शराब बंदी के कारण तस्कर खड़े हो गए हैं. सीमा क्षेत्रों में जाएंगे तो पता चलेगा कि वहां शराब का आयात होता है. ग्रामीण इलाकों में इसका निर्माण होता है. इसके अलावा वहां जहरीली शराब बनती है, जिसके पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए नीतीश कुमार कहते हैं कि शराब पिएगा तो मरेगा ही.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने महापापी तक कह दिया. आगे उन्होंने कहा कि कुन्नी विधानसभा से जिसे इन्होंने उम्मीदवार बनाया है उनकी भी तस्वीर आप लोग देख रहे हैं. हालांकि यह भी कहा कि इस फोटो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि बिहार में कौनसी शराब बंदी है. इसका आप लोग खुद अंदाजा लगा ले कि उनके नेता उनके सहयोगी दल कांग्रेस ही सवाल उठा रही है. इन सब पर नीतीश कुमार को जवाब देना होगा, कब तक सच से भागते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस तलाशेगी खोई जमीन
Source : Ranjit Kumar