पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. मोदी 3.0 में 72 मंत्रियों की फौज तैयार की गई है. इस बार 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं और 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं, मोदी कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार की शाम 5 बजे शुरू हुई. इस बैठक में सभी मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा किया गया. आपको बता दें कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्यमंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाए गए हैं. 20 साल में यह पहली बार है जब शपथ ग्रहण के 20 घंटे बाद तक केंद्रीय मंत्रियों के बीच विभागों को बांटवारा नहीं किया गया. दुनिया की नजर 4 मंत्रालयों पर है, जिसमें रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय शामिल है. वहीं, बिहार की नजर अपने 8 मंत्रियों पर है कि किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चुनाव खत्म होते ही RJD का बड़ा एक्शन, कद्दावर नेता को पार्टी से निकाला
बिहार के 8 नेताओं को मोदी कैबिनेट में किया गया शामिल
आपको बता दें कि मोदी 3.0 में बिहार से 8 मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है, जिसमें जेडीयू के दिग्गज नेता व प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबी नेता ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, बीजेपी नेता राजभूषण चौधरी, सतीश दुबे, फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी हैं. 79 वर्ष की उम्र में पहली बार लोकसभा जीतकर जीतन राम मांझी सांसद बने हैं. आइए जानते हैं कि बिहार के किस नेता को क्या मंत्रालय दिया गया है.
जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला
बिहार में शानदार प्रदर्शन करने वाले चिराग पासवान को खेल मंत्रालय मिला.
जीतन राम मांझी को MSME मंत्रालय दिया गया.
बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय दिया गया.
ललन सिंह को पंचायती राज्य मंत्रालय और पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय.
रामनाथ ठाकुर को MOS कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री.
नित्यानंद राय को MOS राज्य मंत्री.
सतीश चंद्र दुबे MOS कोयला एवं खान मंत्रालय.
राजभूषण चौधरी को MOS जल शक्ति मंत्रालय.
4 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव
बिहार के साथ ही आने वाले कुछ महीनों में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली का नाम भी शामिल है. महाराष्ट्र और हरियाणा में तो इसी साल चुनाव होने वाला है. वहीं, बिहार और दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव कराया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- मोदी कैबिनेट में चिराग को मिला 2 मंत्रालय
- बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय
- मांझी को मिला MSME
Source : News State Bihar Jharkhand