बिहार के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार की सुबह जेल से पैरोल पर बाहर आए. अनंत सिंह का उनके समर्थकों ने जेल से बाहर आते ही जोरदार स्वागत किया और उन्हें माला पहनाया. इतना ही नहीं उन पर जेसीबी से फूलों की बरसा भी की गई. समर्थकों में उत्साह देखने के बाद अनंत सिंह काफी खुश नजर आए और उसके बाद गाड़ी में बैठकर अपने घर निकल गए. बता दें कि अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर बाहर निकले हैं. इस बीच पूर्व विधायक को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. विपक्ष अनंत सिंह के पैरोल को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. विपक्ष का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा करके एक गिफ्ट दिया है.
चिराग ने अनंत सिंह के पैरोल पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, अब इस पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अनंत सिंह के पैरोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान ने कहा कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसी न्यायिक प्रक्रिया के तहत ये हो रहा है. जो लोग भी इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.
चिराग पासवान जैसे युवा नेता को देना चाहिए मौका
लोकसभा चुनाव में बिहार में कुल 40 सीटें हैं. वहीं, पहली बार मौजूदा जमुई से सांसद चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के गढ़ हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें कि रामविलास पासवान हाजीपुर से 9 बार सांसद रह चुके हैं. चिराग के खिलाफ हाजीपुर सीट से आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम चुनावी मैदान में है. एक तरफ आरजेडी दावा कर रही है कि हाजीपुर सीट से महागठबंधन की जीत होगी तो वहीं चिराग को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यादव वोटर्स भी चिराग के समर्थन में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बिाहर के लिए तेजस्वी यादव सही हैं, लेकिन देश के चुनाव के लिए चिराग पासवान जैसे युवा नेता को मौका देना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- चिराग ने अनंत सिंह के पैरोल पर दी प्रतिक्रिया
- कहा- यह एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा
- हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे चिराग
Source : News State Bihar Jharkhand