बिहार में नीट पेपर लीक का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पेपर लीक मामले में जमकर सियासत भी शुरू हो चुका है. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पेपर लीक मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए तो वहीं विपक्ष भी आरजेडी पर पलटवार करती नजर आईं. दरअसल, पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव का नाम सामने आया है, जिसे लेकर विपक्षी नेता हमलावर हो रहे हैं. इन सबके बीच लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीट पेपर लीक को लेकर तेजस्वी के निजी सचिव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब जांच के विषय हैं और जो भी इस मामले में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
नीट पेपर लीक मामले पर चिराग ने दी प्रतिक्रिया
आगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के चल रही इस्तीफे की मांग पर चिराग ने कहा कि सरकार के पा छिपाने को कुछ नहीं है और वह अपनी बातों को निष्पक्षता के साथ सदन में रखेगा. सरकार छात्रों के भविष्य को गंभीरता से देख रही है और पेपर लीक मामले में दोषियों का पता करने के लिए सरकार ने कई जांच एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. जो भी फैसला लिया जाएगा, वो छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए ही लिया जाएगा.
नेशनल क्रश बने चिराग पासवान
आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार में पांच में से पांचों सीटों पर जीत दर्ज की. इस शानदार प्रदर्शन के लिए युवा नेता की जमकर तारीफ भी हो रही है. वहीं, हाजीपुर सांसद को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल भी किया गया है. इन दिनों चिराग सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश बने हुए हैं. उनकी फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस आरुषी निशंक के साथ भी उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.
HIGHLIGHTS
- नीट पेपर लीक पर चिराग ने दी प्रतिक्रिया
- कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
- तेजस्वी के निजी सचिव पर ये क्या कह गए चिराग
Source : News State Bihar Jharkhand