Advertisment

चिराग ने लोजपा की सभी समितियों को किया भंग, 2 महीने में बनेगी नई टीम

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने चुनाव में मिली हार के बाद राज्य की प्रदेश समिति और सभी जिला इकईयों को भंग कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Chirag Paswan

लंबे संघर्ष की तैयारी में लोजपा के चिराग पासवान.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने चुनाव में मिली हार के बाद राज्य की प्रदेश समिति और सभी जिला इकईयों को भंग कर दिया. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने यहां लोजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में पार्टी की हार की चर्चा की गई. हालांकि पार्टी के प्रमुख ने मतों की हिस्सेदारी को लेकर संतोष व्यक्त किया है.

बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश समिति, जिला इकाई और सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड, प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, पार्टी के सभी प्रवक्ता समेत कई नेता मौजूद रहे. कई चुनाव हार चुके उम्मीदवार भी बैठक में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि बैठक में दो महीने के अंदर सभी नई कमेटी का गठन कर लेने का भी फैसला लिया गया. 

उल्लेखनीय है कि लोजपा राजग से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी थी. लोजपा ने 135 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी. माना जा रहा है चिराग अब पार्टी के संगठन पर विशेष ध्यान देंगे. पार्टी ने कुछ ही दिन पहले ही स्थापना दिवस मनाया था.

Source :

Bihar Politics Nitish Kumar Chirag Paswan नीतीश कुमार चिराग पासवान बिहार राजनीति New Team Dissolve Positions जिला समितियां भंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment