2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शिव बनाम राम को लेकर बयान दिया था, जिसे लेकर अब एनडीए कांग्रेस को घेरती नजर आ रही है. खरगे के शिव बनाम राम के बयान पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि यह लोग किस तरह से भगवान के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे हैं. यह लोग पहले ही समाज को तोड़ने का काम कर चुके हैं. अब ये लोग भगवान को भी लड़ाने का काम कर रहे हैं. इससे इनकी मानसिकता सामने आ गई. आगे चिराग ने कहा कि जब भगवान राम 500 साल तक टेंट में रहे, तब इनको भगवान की याद नहीं आई. आज इन लोगों को भगवान शिव की याद आ रही है.
चिराग पासवान ने कांग्रेस पर लगाया भगवान के नाम पर लड़ाने का आरोप
आगे बिना राहुल गांधी का नाम लिए चिराग पासवान ने कहा कि जब शिव की शक्ति के विनाश की बात करते हैं तो वो याद नहीं करते हैं. इसके साथ ही चिराग ने यह दावा किया कि कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार साल 2014 और 2019 से भी ज्यादा खराब करेगी. इसके साथ ही मुकेश साहनी के पीएम मोदी पर किए गए विवादित बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि इससे उनकी मानसिकता झलकती है. इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा कि इससे ज्यादा गलत चीज हो ही नहीं सकता.
तेजस्वी को दिया जवाब, कहा- पुराने चुनाव नहीं भूलना चाहिए
पीएम ने देश का सिर ऊंचा किया और आपका प्रधानमंत्री से राजनीति बैर हो सकता है, लेकिन आप उन पर अभद्र टिप्पणी करें, यह गलत है. इन सब बयानों से उनकी मानसिकता झलकती है. वहीं, जब चिराग से पूछा गया कि तेजस्वी युग का अंत हो चुका है और एनडीए चुनाव हार चुकी है. जिस पर चिराग ने जवाब दिया कि पिछली बार एक सीट नहीं जीत पाए थे, इस बार खाता भी नहीं खुलेगा. उन्हें पुराने चुनाव नहीं भूलना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- चिराग ने साधा विपक्ष पर निशाना
- कहा- भगवान के नाम पर लड़ाने का आरोप
- चिराग ने तेजस्वी को भी दिया जवाब
Source : News State Bihar Jharkhand