चिराग पासवान ने चला नया दांव, उपचुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

लोजपा के सांसद और नेता चिराग पासवान ने तो दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Chirag Paswan

पार्टी पर वर्चस्व के लिए चिराग ने खेला नया दांव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब तक तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी तैयारी शुरू कर दी है. लोजपा के सांसद और नेता चिराग पासवान ने तो दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. पिछले चुनाव में तारापुर से मेवालाल चौधरी और कुशेश्वर स्थान से शशिभूषण हजारी ने जीत हासिल की थी, लेकिन दोनों विधायकों के असमय निधन के बाद यह सीट खाली हो गई, जिस पर अब उपचुनाव होने हैं. इन दोनों सीटों पर चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.

माना जा रहा है कि अगर उपचुनाव में चिराग अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देते हैं, तो इसका लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का पारस गुट इसका विरोध करेगा और यह मामला चुनाव आयोग के पास जा सकता है. ऐसे में चुनाव आयोग को फैसला करना होगा कि असली लोजपा कौन है. उल्लेखनीय है कि लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा के पांच सांसदों ने बगावत कर दी थी, जिसका नेतृत्व सांसद और चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस कर रहे है, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व चिराग पासवान कर रहे हैं. दोनों गुट खुद को असली लोजपा बता रहे हैं.

ऐसे में अगर यह मामला चुनाव आयोग के पास चला जाता है तब यह देखने वाली बात होगी कि आयोग लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे मानता है. कहा जा रहा है कि अगर चुनाव आयोग चिराग या पारस में किसी एक को उराष्ट्रीय अध्यक्ष मान लेता है, तो दूसरे की परेशानी बढ़ जाएगी. फिलहाल लोजपा के छह सांसद हैं, जिसमें चिराग और पारस दोनों शामिल है. गौरतलब है कि लोजपा का कोई भी विधायक और विधान पार्षद नहीं है. छह सांसदों में से पांच सांसदों का समर्थन पारस गुट को है, ऐसे में चिराग की परेशानी तब ज्यादा बढ जाएगी जब आयोग पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष मान ले.

उल्लेखनीय है कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने चिराग पासवान को पार्टी की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उनके निधन के बाद ही परिदृश्य बदल गया है. इधर लोजपा (पारस गुट) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल कहते हैं कि चिराग की यह घोषणा हास्यास्पद है और उनकी राजनीति में अपरिपक्वता का दर्शाती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस हैं, जिनका चुनाव राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • विधानसभा उपचुनाव की अब तक तारीख की घोषणा नहीं
  • राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है अपनी सियासी तैयारियां
  • चिराग ने भी लोजपा के दो प्रत्याशी उतारने का मन बनाया
Bihar Chirag Paswan चिराग पासवान candidates ljp उपचुनाव बिहार उम्मीदवार Political Move bypolls लोजपा राजनीतिक दांव
Advertisment
Advertisment
Advertisment