बेगूसराय में लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम कैंडिडेट नहीं है और पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं. महागठबंधन में सपना देख कर गए हैं कि उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा. चिराग पासवान ने कहा वह मौसम वैज्ञानिक के बेटे हैं और उनका दावा है कि जल्द ही महागठबंधन में फूट होगी, जिसके बाद बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. इसके लिए लोजपा आर अभी से तैयारी कर रही है.
वहीं गठबंधन के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के समय किस दल से गठबंधन होगा, उस समय तय किया जाएगा. इसके साथ ही सीबीआई के दुरुपयोग के सवाल पर चिराग ने कहा कि दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, लेकिन जो लोग गलत नहीं है उन्हें डर भी नहीं लगना चाहिए. जो गलत करेंगे उनके यहां कार्रवाई होगी. जिसके बाद चिराग से जेपी नड्डा के क्षेत्रीय दल के समाप्त होने के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल कभी समाप्त नहीं होंगे. नीतीश कुमार को डरना नहीं चाहिए था. वह एक बयान के डर से सत्ता परिवर्तन नहीं किए हैं, अगर वो डरते हैं तो यह मुख्यमंत्री के लिए और राजनीति के लिए सही नहीं है.
Source : News Nation Bureau