देश में लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना संकट के बीच कई विदेशी नागरिक भारत में फंसे हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं हंग्री के नागरिक विक्टर, जो लॉकडाउन की वजह से बिहार के छपरा में काफी दिनों से फंसे हुए हैं. विक्टर ने सरकार से कई बार अपने देश की लौटने की गुहार लगाई, मगर अभी तक अपने घर नहीं लौट पाए हैं. विक्टर को अभी छपरा के अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उन्हें ठीक खाना भी नहीं दिया का रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उसका हालचाल जाना.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज ट्रिपल हत्याकांड : तेजस्वी बोले, JDU विधायक नरसंहार करा रहे, CM के इशारे पर पुलिस नजरबंदी कर रही
RJD नेता तेजस्वी यादव ने विक्टर से कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर आपकी वीडियो देखी. आपकी स्थिति दयनीय है. मैंने जिला मजिस्ट्रेट से भी बात की है, हम आपको पटना शिफ्ट कर सकते हैं या दिल्ली. किसी और तरह की मदद चाहिए तो भी बताइए.' विक्टर ने बातचीत के दौरान बताया, 'आप एक स्वस्थ आदमी को अस्पताल में ले आए और ये स्वस्थ आदमी इन 55 दिनों में बीमार हो गया है. मैंने DM से भी पूछा कि ये कहां लिखा गया है कि मैं अपनी यात्रा जारी नहीं रख सकता तो वो बोले आप निर्देश पढ़िए सब समझ जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में से बिहार ने मांगी अपनी हिस्सेदारी, उद्योग मंत्री ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र
इसके बाद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर नीतीश कुमार को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'नीतीश कुमार जी! सोशल मीडिया पर इस वीडियो के माध्यम से बिहार के अस्पताल में 50 दिनों तक रहने वाले इस हंगेरियन नागरिक के बारे में सुनिए. हमारे "अतिथि देव भव:" की भावना में, उन्हें अस्पताल में अच्छी सुविधा दी जानी चाहिए, ना की ठेस पहुंचाना चाहिए.' तेजस्वी ने आगे लिखा, 'अधिकारियों से बात करते हुए, आप उन्हें तुरंत सर्वश्रेष्ठ आश्रय, भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का अनुरोध करें. वह हमारे मेहमान हैं और हमारे राज्य में एक यादगार अनुभव होना चाहिए. कृपया अपने स्तर पर उसकी बात को आगे बढ़ाएं.'
यह वीडियो देखें:
Source : News Nation Bureau