Advertisment

सिविल सेवा दिवस: CM नीतीश बोले-'बिहार आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित किया और उनके काम की जमकर सराहना की.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
nitish

कार्यक्रम में सीएम नीतीश बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के सीएम नीतीश कुमार सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित किया और उनके काम की जमकर सराहना की. सीएम नीतीश ने इस अवसर पर कहा कि जब बिहार तरक्की करेगा तभी देश भी तरक्की करेगा. कार्यक्रम का आयोजन अधिवेशन भवन में किया गया था. इस अवसर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे और समाज के प्रति सिविल सेवकों द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और विजय कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार से जो भी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाता है, हम उससे बात नहीं करते हैं. उन लोग अधिकारियों को डिस्टर्ब नहीं करते हैं, क्योंकि जो भी अधिकारी बिहार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं अगर हम उन लोगों से बात करने लगेंगे तो केंद्र को पता चल जाएगा और फिर उन्हें केंद्र द्वारा परेशान किया जाने लगेगा.

सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर आईएएस बृजेश मल्होत्रा से सवाल भी पूछ डाले. सीएम ने कहा कि - पहले आप खड़े होइ जाइए और ये बताइए कि जमीन सर्वे सेटेलमेंट का काम जल्द पूरा होगा ना ? काम धीरे क्यों हो रहा है? आप काम जल्दी कराइए, करवाइए गा ना बोलिए? सीएम के सवालों का जवाब देते हुए आईएस अधिकारी द्वारा उन्हें जल्द ही काम पूरा होने का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें-आनंद मोहन की रिहाई पर सियासी घमासान, CM नीतीश-सुशील मोदी में छिड़ी 'जुबानी जंग'

कार्यक्रम की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, 'अधिवेशन भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस 2023 कार्यक्रम में भाग लिया. सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में सिविल सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आप सभी पूरी मुस्तैदी और मेहनत से कार्य करें ताकि बिहार और आगे बढ़े. बिहार आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा.' 

वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी सिविल सेवकों को देश-प्रदेश को समर्पित उनकी निरंतर गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए समस्त राज्यवासियों की ओर से साधुवाद देते हुए संबोधित किया. सिविल सेवकों का समर्पण एवं कार्य प्रदेश को गति और नागरिकों को सरल जीवन प्रदान करता है. लोकतांत्रिक एवं Welfare State के उद्देश्य प्राप्त करने तथा देश को प्रगति पथ पर अविरल अग्रसर रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है.'

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, 'जनकल्याण, जनसेवा और जन-उत्थान की योजनाएँ इनके सहयोग से ही राज्य के चप्पे चप्पे तक पहुँचती है तथा आम लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालती है. Information Technology और Artificial Intelligence के इस बदलते दौर में नेताओं के साथ-साथ civil servants के सामने भी लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की चुनौतियाँ है.'

HIGHLIGHTS

  • सिविल सेवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
  • सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार्यक्रम में रहे मौजूद
  • सीविल सेवकों की दोनों ने की जमकर तारीफ

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Tejashvi Yadav civil service day
Advertisment
Advertisment
Advertisment