तेजस्वी यादव के दावों की खुली पोल, मोतिहारी के सदर अस्पताल में इस हाल में कराया गया महिला का प्रसव

आपको जानकर हैरानी होगी कि सदर अस्पताल मोतिहारी में ना तो इन्वर्टर में बिजली का बैकअप रहता है ना ही यहां जनरेटर की व्यवस्था है. अगर व्यवस्था है भी तो वह सिर्फ कागजों पर. आलम ये रहता है कि टॉर्च की रोशनी में प्रसूता का ऑपरेशन करना पड़ जाता है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
operation

टॉर्च की रोशनी में किया गया महिला का ऑपरेशन( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

एक बार फिर से बिहार के स्वास्थ्य महकमें की पोल खुलकर सामने आई है. एक तरफ सूबे के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने उन दावों की पोल खुली है जिसमें वह दावा करते हैं कि सूबे के सदर अस्पतालों की स्थिति में सुधार हुआ है. ताजा मामले में एक बार फिर से सदर अस्पताल की कारस्तानी सामने आई है. मामला मोतिहारी जिले का है जहां पर डॉक्टरों को मजबूरी में प्रसूता का प्रसव टॉर्च की रोशनी में कराना पड़ा है. आलम ये है कि सदर अस्पताल मोतिहारी में ना तो इन्वर्टर में बिजली का बैकअप रहता है ना ही यहां जनरेटर की व्यवस्था है.

जी हां! डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दावों के विपरीत सदर अस्पतालों के हालात अभी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामवा सदर अस्पताल, मोतिहारी से जुड़ा है. यहां डिलेवरी के लिए आई एक प्रसूता का टॉर्च की रोशनी में डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा. अच्छी बात ये रही कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मामले को लेकर जब सिविल सर्जन अंजनी कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने पहले गोल मोल जवाब देकर बात को टालने का प्रयास किया गया लेकिन फिर जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-Bihar News: PM मोदी ने देशवासियों को दी सौगात, एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे रेलवे स्टेशन

मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद भर्ती कराया गया था. हालात कुछ ऐसे हो गए कि उसका ऑपरेशन ही करा पड़ा. लेकिन हद तो तब हो गई जब ऑपरेशन करने के समय ना तो बिजली थी, ना ही जनरेटर और ना ही इन्वर्टर में बिजली बैकअप. मजबूरन महिला का प्रसव टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा. गर्भवती महिला की महिला का कुशलता पूर्वक प्रसव डॉ. सुरुची स्मृति ने कराया. ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar News: अधर में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था, झोला छाप डॉक्टर ने ऐसे ली एक और मासूम की जान

वैते हम आपको ये भी बता दें कि मोतिहारी सदर अस्पताल में यह कोई पहली घटना नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आचे रहे हैं. हद तो इस मामले में तब हो गई जब सीएम अंजनी कुमार द्वारा ये कहा गया कि लाइन कटने के बाद जेनरेटर चलाने में जो टाइम गैप हुआ होगा. उसी दौरान ऑपरेशन किया गया होगा. हालांकि, तुरंत ही सीएम को अपनी गलती का एहसास भी हो गया और फिर उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार 

HIGHLIGHTS

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Tejashvi Yadav Motihar Sadar Hospital Sadar Hospital Motihari
Advertisment
Advertisment
Advertisment