पूर्णिया में समाधान यात्रा पर घमासान, विकास नहीं होने से नाराज लोग
पूर्णिया में कल होने वाले सीएम के दौरे से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. विकास नहीं होने से नाराज धमदाहा प्रखंड के शिंघारा पट्टी किशुनपुर बलुआ पंचायत और बिशनपुर पंचायत के स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया.
पूर्णिया में कल होने वाले सीएम के दौरे से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. विकास नहीं होने से नाराज धमदाहा प्रखंड के शिंघारा पट्टी किशुनपुर बलुआ पंचायत और बिशनपुर पंचायत के स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है 15 सालों में यहां कुछ भी विकास नहीं हुआ है. सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन अभी तक यहां बिजली भी नहीं पहुंची है. दोनों ही पंचायत के हजारों लोगों ने 5 किलोमीटर तक जामकर सड़क पर आगजनी की.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सिंघाड़ा पट्टी से कुकरन जाने वाली सड़क पर मंत्री लेसी सिंह ने पुल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक पुल बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने मांग पूरी होने तक सड़क जाम की चेतावनी दी. हालांकि जाम की खबर डीएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर जाम को खुलाया, लेकिन लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर फिर से सड़क जाम की चेतावनी दी है.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार कल समाधान यात्रा पर पूर्णिया आएंगे. सीएम पूर्णिया के बिशनपुर गांव में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. साथ ही सीएम इस गांव में पंचायत सरकार भवन, मॉडल राजस्व हाट और 40 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम पूर्णिया डीएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं, गांव वालों ने सीएम से बिशनपुर में एक डिग्री कॉलेज, एक पुलिस ओपी और खेल स्टेडियम बनाये जाने की मांग की है. सीएम के दौरे को लेकर गांव में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.