Advertisment

नालंदा में डेंटल कॉलेज का CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी ने किया उद्घाटन

राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना - भागनबिगहा, रहुई नालंदा  का आज सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उद्घाटन किया.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
udghatan

सीएम नीतीश कुमार लोगों को संबोधित करते हुए( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा वासियों को आज एक बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना - भागनबिगहा, रहुई नालंदा  का आज सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उद्घाटन किया. इस मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी के अलावा तमाम गणमान्य व अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम नीतीश ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्या भी सुनी और उसके निदान के लिए संबंधित को निर्देश दिए.

Image

सीएम नीतीश कुमार द्वारा अस्पताल की परियोजना का संक्षिप्त अवलोकर भी किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में नीतीश कुमार को पीएम बनाने के समर्थन में नारे भी लगे.

Image

इसे भी पढ़ें-मुद्दा आपका: आखिर BPSC असिस्टेंट इंजीनियर्स की पीड़ा क्या है?

इस अस्पताल को 410 करोड़ की लागत ने इसे बनाया जा रहा है. इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया इस दौरन उनके साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस डेंटल कॉलेज अस्पताल का निर्माण रहुई प्रखंड के पैठना में लगभग 19.23 एकड़ क्षेत्रफल में 410 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है.

Image

इसका निर्माण बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संवेदक अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड के माध्यम से कराया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि एकेडमिक ब्लॉक के स्ट्रक्चर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, ऑडिटोरियम के स्ट्रक्चर का निर्माण भी पूरा हो चुका है.

Image

बता दें कि, इस परिसर में 100 बेड क्षमता का दंत अस्पताल, विद्युत नियंत्रण सब स्टेशन, निदेशक एवं अधीक्षक का अलग-अलग आवास, 60 बेड  क्षमता का नर्स हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों के लिए टाइप वन से टाइप 5 तक के अलग-अलग आवासीय कंपलेक्स का निर्माण, धर्मशाला ब्लॉक, शॉपिंग कंपलेक्स आदि का निर्माण एक साथ जारी है. कुछ भवनों में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. इस परिसर में 8.80 लाख लीटर क्षमता का अंडर ग्राउंड वाटर टैंक भी बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट - शिव कुमार

HIGHLIGHTS

. नालंदा को मिली बड़ी सौगात

. CM नीतीश ने किया डेंटल कॉलेज का उद्घाटन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar CM Nitish Kumar Latest News of Bihar Politics Bihar Hindi News Nalanda News Tejasvi Yadav dental hospital in nalanda rajkiya dant chikitsa mahavidyalay
Advertisment
Advertisment
Advertisment